Sunday, December 22, 2024
HomeMobile Tipsगलती से हटाए गए मैसेज को कैसे वापस पाएं: Google का तरीक़ा

गलती से हटाए गए मैसेज को कैसे वापस पाएं: Google का तरीक़ा

गलती से हटाए गए मैसेज को कैसे वापस पाएं: Google का तरीक़ा” इस लेख में जानेंगे की गलती से हटाए गए मैसेज को कैसे वापस पाएं। smartphone Trick कई बार हम फोन की स्टोरेज के फुल होने पर स्पेस खाली करने की आपाधापी में होते हैं। फोन से सारे मैसेज एक बार में सेलेक्ट कर डिलीट कर देते हैं। ऐसे में परेशानी तब आती है जब डिवाइस से कोई काम का मैसेज डिलीट हो जाता है। क्या आप जानते हैं गूगल की एक खास ट्रिक के साथ फोन से डिलीट हुआ मैसेज रिकवर किया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। कई बार हम फोन की स्टोरेज के फुल होने पर स्पेस खाली करने की आपाधापी में होते हैं। ऐसे में फोन से फोटो-फाइल तो चेक कर डिलीट करते हैं, लेकिन मैसेज को लेकर हम कुछ लापरवाह हो जाते हैं।

फोन से सारे मैसेज एक बार में सेलेक्ट कर डिलीट कर देते हैं। ऐसे में परेशानी तब आती है जब डिवाइस से कोई काम का मैसेज डिलीट हो जाता है। क्या आप जानते हैं गूगल की एक खास ट्रिक के साथ फोन से डिलीट हुआ मैसेज रिकवर किया जा सकता है।

डेटा रिकवर करने में गूगल ऐसे आएगा काम

फोन से डिलीट हुए डेटा के लिए गूगल बैकअप काम करता है। गूगल एंड्रॉइड फोन यूजर एसएमएस का बैकअप भी देता है।
बैकअप के लिए आपको सबसे पहले फोन की Settings पर आना होगा।
अब स्क्रॉल डाउन कर Google पर टैप करना होगा।
अब Backup के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
यहां Backup By Google One का टोगल ऑन दिखाई देना जरूरी है।
अब बैकअप डिटेल्स में SMS & MMS messages को लिस्ट में देख सकते हैं।
डेटा नजर आता है तो इसे बैकअप कर सकते हैं।
बैक अप नाउ पर क्लिक कर डेटा पा सकते हैं।

ऐसे सेट-अप करें ऑटोमैटिक बैक-अप

अगर फोन में ऑटो-बैक अप की सेटिंग इनेबल नहीं है तो इसे भविष्य में डेटा लॉस से बचने के लिए इनेबल किया जा सकता है।

इसके लिए सबसे पहले की Settings पर आना होगा।

अब स्क्रॉल डाउन कर Google पर टैप करना होगा।

अब Backup के ऑप्शन पर टैप करना होगा।

यहां Backup By Google One का टोगल ऑन करना होगा।

ये भी पढ़ेंः Samsung ने किया लॉन्च एक नया वेरिएंट : नए फोन की खासियतें

Apple: October 30th नए प्रोडक्ट्स का इंतजार ^(https://blogwire.in/goto/Apple: October 30th नए प्रोडक्ट्स का इंतजार)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular