<p style="text-align: justify;"><strong>Chinese Carrier Killer:</strong> चीन ने एक ऐसी मिसाइल का सफल परीक्षण किया है, जो ढाई हजार किलोमीटर दूर तक एयरक्राफ्ट कैरियर्स को तबाह कर सकती है. इस मिसाइल का नाम KD-21 है. चीन ने इस मिसाइल को खासतौर पर अमेरिका को टारगेट करने के लिए डिजाइन किया है. दरअसल इंडो-पैसिफिक में अमेरिका के कई बेस हैं और अब ड्रैगन चाहता है कि समंदर में केवल उसकी ही दादागीरी नहीं चलेगी. इस खेल के लिए अब वो खुद को भी तैयार कर रहा है, ये उसी दिशा में बढ़ाया गया एक कदम है. </p>
<p style="text-align: justify;">चीन की KD-21 मिसाइल DF-21D मिसाइल का नया वर्जन माना जा रहा है, जिसे कैरियर्स किलर माना जाता है. एशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, KD-21 की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसे काफी सटीकता के साथ लॉन्च किया जा सकता है और इसे एडवांस्ड रडार और एआई पावर्ड टारगेटिंग सिस्टम से लैस किया गया है. अमेरिकी एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये मिसाइल एयरक्राफ्ट कैरियर्स के लिए काल बन सकती है और उनकी क्षमता को नुकसान पहुंचा सकती है. इतना ही नहीं अगर ये KD-21 मिसाइल कैरयर्स के नाजुक हिस्सों पर टकराई तो वो तबाह भी हो सकती है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अमेरिका की इंडो-पैसिफिक कमांड पर पड़ेगा असर </strong></p>
<p style="text-align: justify;">वैसे तो चीन की KD-21 के बारे में ज्यादा जानकारी अबतक सामने नहीं आई है, लेकिन इसकी CM-401 एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइल से समानता बताती है कि ये एंटी-शिप या जमीन पर हमला भी कर सकती है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस मिसाइल का सीधा असर अमेरिका की इंडो-पैसिफिक कमांड पर पड़ेगा. जापान, फिलीपींस और यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया के बेस भी इसकी जद में आ सकते हैं. ड्रैगन की इस मिसाइल इंडो-पैसिफिक रीजन में एक गेमचेंजर भी साबित हो सकती है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>भारत के लिए कैसे बढ़ गई टेंशन?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">चीन की KD-21 ने न केवल अमेरिका की टेंशन बढ़ा दी है, बल्कि भारत के लिए एक गंभीर चिंता बन गई है. चीन अपनी इस मिसाइल के जरिए अरुणाचल से लेकर अंडमान तक भारत के लिए खतरा बन सकता है. ड्रैगन की KD-21 मिसाइल का जवाब देने के लिए अब भारत को मल्टी लेयर्ड एयर डिफेंस सिस्टम को और मजबूत करना होगा. इसके अलावा आईएनएस विक्रांत और आईएनएस विक्रमादित्य जैसी भारतीय एयरक्राफ्ट कैरियर्स को भी हाई अलर्ट पर रहना होगा. </p>
Source link

चीन ने तैयार कर ली ऐसी मिसाइल, जो 2500 KM तक एयरक्राफ्ट कैरियर्स को कर सकती है तबाह! अमेरिका-भारत की बढ़ गई टेंशन
Leave a Comment