<p style="text-align: justify;">बांग्लादेश के पर्वतारोही बाबर अली ने इतिहास रच दिया है. वो माउंट अन्नपूर्णा-I पर चढ़ने वाले देश के पहले व्यक्ति बन गए हैं. इस चोटी की ऊंचाई 26,545 फीट यानि कि (8,091 मीटर) है. बाबर अली आज सुबह सोमवार (7 अप्रैल, 2025 ) को तड़के अपने पर्वतारोहण गाइड फुरबा एंजेल शेरपा के साथ शिखर पर पहुंचे. इस उपलब्धि की पुष्टि बांग्लादेशी संगठन वर्टिकल ड्रीमर्स ने की है, जो कि उच्च ऊंचाई वाले अभियानों का समर्थन करता है. मूल रूप से चटगांव के रहने वाले बाबर की सफल चढ़ाई बांग्लादेशी पर्वतारोहण के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>दुनिया का सबसे घातक पर्वत माना जाता है माउंट अन्नपूर्णा-I</strong><br />अन्नपूर्णा माउंटेन रेंज उत्तर-मध्य नेपाल के गण्डकी प्रदेश में स्थित है. माउंट अन्नपूर्णा-I दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी चोटी है, जिसकी ऊंचाई (8,091 मीटर) है. इसके बावजूद इसे दुनिया का सबसे घातक पर्वत माना जाता है, क्योंकि इसकी मृत्यु दर दुनिया की किसी भी चोटी की तुलना में सबसे अधिक है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अन्य चोटियों की अपेक्षा मृत्यु दर सबसे ज्यादा</strong><br />नेपाल के शक्तिशाली हिमालय में स्थित इस चोटी की मृत्यु दर लगभग 33 प्रतिशत है, जिसमें चढ़ाई के दौरान हिमस्खलन, बर्फ और चट्टानी खंड सहित उच्च जोखिम वाली चुनौतियां हैं. इस चोटी पर चढ़ने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. इसके अलावा दिमाग को लेकर भी अपनी अलग तरह की चुनौतियां हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>माउंट एवरेस्ट के मुकाबले पर्वतारोहियों की संख्या काफी कम</strong><br />गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, अन्नपूर्णा I को दुनिया का सबसे घातक और दुर्गम पर्वत माना जाता है. चढ़ाई के दौरान ये आपको आश्चर्यचकित कर सकता है. दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर अधिक लोग चढ़ाई करते हैं लेकिन ऊंचाई में 10वें नंबर पर होने के बावजूद बाद भी माउंट अन्नपूर्णा-I फतेह कर पाना बहुत ही मुश्किल माना जाता है. माउंट अन्नपूर्णा-I नेपाल में अन्नपूर्णा पर्वतमाला का हिस्सा है, जो 6 शिखर वाले पर्वत में सबसे ऊंची चोटी है. जिनके नाम हैं अन्नपूर्णा I – IV, अन्नपूर्णा दक्षिण और गंगापूर्णा. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/congress-have-two-bunglaows-in-lutyens-delhi-how-many-to-bjp-aap-bsp-2920353">कांग्रेस के पास लुटियंस दिल्ली में सबसे ज्यादा बंगले, जानें बीजेपी को कितने अलॉट</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/i6-iyJ7Kplw?si=QQ_HKYlwG03vzvvB" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>
Source link

बांग्लादेशी बाबर ने माउंट अन्नपूर्णा-I पर हासिल की फतह, बना डाला ये इतिहास
Leave a Comment