पहलगाम अटैक के बाद पाकिस्तान में फंसा पति; पत्नी-बच्चे जयपुर में कर रहे इंतजार
जयपुर में एक पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी परिवार भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव और वीजा सेवाओं के निलंबन के कारण बंट गया है. सांवलराम अपने बीमार माता-पिता की देखभाल के लिए नूरी वीजा पर पाकिस्तान गए थे, लेकिन अब वीजा रद्द होने के कारण वहीं फंस गए हैं.