कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश की हत्या से देशभर में सनसनी फैल गई है. रविवार शाम को उनका शव बेंगलुरु स्थित घर में खून से लथपथ हालत में मिला था और बॉडी पर धारदार हथियार से बने घाव के निशान थे. आईपीएस की पत्नी ने हत्या की बात कुबूल करते हुए कहा, ‘मैंने राक्षस को मार डाला’. पत्नी के मुताबिक ओमप्रकाश के चेहरे पर पहले पर चिली पाउडर फेंका गया और फिर चाकू से उन्हें मौत के घाट उतार दिया.
पत्नी ने कुबूली हत्या की बात
रिश्तो में दरार का इतना खतरनाक अंजाम भी हो सकता है इसके बारे में किसी ने सोचा तक नहीं था. मूल रूप से बिहार के चंपारण के रहने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी ओमप्रकाश का शव बैंगलुरु के एक पॉश इलाके में स्थित उनके घर पर ही मिला है. कभी जिस शख्स के पास पूरे कर्नाटक की कानून व्यवस्था संभालने का जिम्मा था, उसी लाश अपने ही घर में लहूलुहान हालत में पड़ी मिली. इस हत्या का इल्जाम भी किसी और पर नहीं बल्कि पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश की पत्नी पल्लवी पर है, जिनको हिरासत में लिया गया है.
ये भी पढ़ें: कत्ल के वक्त डिनर टेबल पर बैठ मछली खा रहे थे कर्नाटक के पूर्व DGP, पत्नी ने ले ली जान… मर्डर केस में हुए ये खुलासे
सूत्रों के मुताबिक कत्ल की जो कहानी पल्लवी ने सुनाई वो डरा देने वाली है. सीजोफ्रीनिया से पीड़ित बताई जा रही पल्लनी ने पूर्व डीजीपी के कत्ल के बाद अपनी एक दोस्त को कॉल कर कहा, ‘मैंने राक्षस को मार डाला है’. सूत्रों के मुताबिक पहले पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश और उनकी पत्नी पल्लवी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और गुस्से में पल्लवी ने पति की आंखों में चिली पाउडर झोंक दिया. जब पति ओमप्रकाश दर्द के मारे तड़पने लगे, इसी दौरान पल्लवी ने पति की गर्दन पर चाकू से दो वार किए. इसके बाद ओमप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई.
मौके से दो चाकू और बोतल मिली
पुलिस को मौके से एक चाकू और एक बोतल बरामद हुई है. हत्या के बाद पूर्व डीजीपी के शव से काफी खून बह रहा था और शायद इसी वजह से शव चादर में लिपटा मिला है. मौके से दो चाकू मिलने के बाद पुलिस को शक है कि हत्या में पत्नी पल्लवी के साथ बेटी भी शामिल हो सकती है, जैसा कि पूर्व डीजीपी के बेटे ने भी आरोप लगाया है. इसी वजह से पुलिस ने आरोपी मां-बेटी के फिंगरप्रिंट लिए हैं ताकि हत्या में इस्तेमाल हथियार से इनके मिलान किया जा सके.
ये भी पढ़ें: खून से लथपथ लाश, गले-पेट पर चाकू के निशान, पत्नी-बेटी पर शक… कर्नाटक के पूर्व DGP मर्डर केस में बड़े खुलासे
सूत्रों के मुताबिक पल्लवी ने ही पुलिस को फोन करके कहा कि उसने अपने पति की हत्या कर दी है. पल्लवी के साथ शक के आधार पर उनकी बेटी कृति को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस कह रही है कि धारदार हथियार से वार किया गया था. कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि इस मामले की जांच जारी है. परमेश्वर के मुताबिक ओमप्रकाश उनके साथ काम कर चुके थे और अच्छे अफसर थे.
बेटे ने दर्ज कराई FIR
इस घटना ने एक बार फिर देश को झकझोर दिया है. सवाल ये कि क्या रिश्तों का तनाव इस कदर बढ़ गया और क्या समाज का हर वर्ग इसकी चपेट में है. पुलिस ने इस मामले में सोमवार सुबह मृतक ओमप्रकाश के बेटे कार्तिकेश की तहरीर पर एफआईआर दर्ज करा दी और उसकी बिनाह पर पूर्व डीजीपी की पत्नी पल्लवी और उनकी बेटी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
ओमप्रकाश के बेटे कार्तिकेश ने पुलिस में जो एफआईआर दर्ज कराई उसमें कार्तिकेश ने अपनी मां पल्लवी और बहन कृति पर कथित हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है. शिकायत में दावा किया गया है कि आरोपी पल्लवी मानसिक रूप से अस्थिर थीं और उनका इलाज चल रहा था. पुलिस को दी गई शिकायत के आधार पर बीएनएस धारा 103, 103(1)(3)(5) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
इंस्पेक्टर ने बताई रिश्तों की कहानी
सूत्रों के हवाले से खुलासा हो रहा है कि आरोपी पल्लवी पिछले 12 साल से सिजोफ्रेनिया से पीड़ित थीं और उनका इलाज चल रहा था. पल्लवी को अक्सर डर लगता था कि पति उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं. उधर ओम प्रकाश के जानने वालों का कहना है कि ओम प्रकाश ने भी परिवार के अंदर ही खुद को खतरे की बात कही थी. वीआईपी सिक्योरिटी के इंस्पेक्टर श्रीनिवास ने बताया कि ओमप्रकाश और उनकी पत्नी के बीच सामान्य रिश्ते नहीं थे.
श्रीनिवास की मौत से कुछ घंटे पहले ही मृतक ओमप्रकाश से बात हुई थी. इंस्पेक्टर ने बताया कि उन्होंने मुझे फोन किया था, बहुत शांति और स्पष्टता से बात की. श्रीनिवास ने उनसे कहा, ‘मैं घर आऊंगा, सर’, लेकिन उन्होंने फौरन कहा…नहीं, मत आना… मैडम घर पर हैं.’ उनकी हत्या बहुत ही क्रूर तरीके से की गई है. इंस्पेक्टर ने बताया कि मैडम कभी किसी को घर नहीं आने देती थी, मुझे उनके पारिवारिक मामलों के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है, वे मानसिक रूप से परेशान लग रहे थे. उन्होंने मुझे बताया कि वे अपनी पत्नी के इलाज पर लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं. वे किसी से मिल या बातचीत नहीं कर पा रहे थे. वे अपनी पत्नी के व्यवहार से बहुत तंग आ चुके थे.
फिलहाल पुलिस को हत्या के पीछे मकसद का पता नहीं चल पाया है. सूत्र बता रहे हैं कि घटना के पीछे प्रॉपर्टी विवाद भी हो सकता है क्योंकि कर्नाटक के दांडेली में एक जमीन को लेकर दोनों के बीच कुछ विवाद था. कुछ महीने पहले पल्लवी ने शिकायत दर्ज कराने के लिए एचएसआर लेआउट पुलिस स्टेशन भी पहुंची थीं. सूत्रों ने दावा किया कि जब थाने में उनकी शिकायत नहीं दर्ज हुई तो उन्होंने पुलिस स्टेशन के सामने धरना भी दिया था. लेकिन घटना के पीछे क्या असली कारण थे ये पुलिस की पूरी जांच के बाद ही पता चलेगा.