Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध को रुकवाने की कोशिश में लगे अमेरिकी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो वह रूस के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रतिबंध और टैरिफ लगाने पर विचार कर रहे हैं. उनका ये बयान रूस के यूक्रेन पर हमले के एक दिन बाद और राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ विवाद के कुछ दिनों बाद सामने आया है.
उन्होंने कहा, इस तथ्य के आधार पर कि रूस इस समय युद्ध के मैदान में यूक्रेन को पूरी तरह से पीट रहा है, मैं रूस पर बड़े पैमाने पर बैंकिंग प्रतिबंध समेत कई तरह के प्रतिबंध और टैरिफ लगाने पर गंभीरता से विचार कर रहा हूं, जब तक कि युद्ध विराम और शांति पर अंतिम समझौता नहीं हो जाता.
डोनाल्ड ट्रंप ने दी चेतावनी
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि रूस और यूक्रेन बातचीत की टेबल पर तुरंत आएं, कहीं बहुत देर न हो जाए. जब तक युद्ध विराम नहीं हो जाता तब तक प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं. इसके अलावा, वह इस बात पर विचार कर रहे हैं कि युद्ध की वजह से अमेरिका में रह रहे लाखों यूक्रेनी नागरिकों की अस्थायी संरक्षित स्थिति को रद्द किया जाए या नहीं, हालांकि इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.
“Based on the fact that Russia is absolutely ‘pounding’ Ukraine on the battlefield right now, I am strongly considering large scale Banking Sanctions, Sanctions, and Tariffs on Russia until a Cease Fire and FINAL SETTLEMENT AGREEMENT ON PEACE IS REACHED. To Russia and Ukraine,… pic.twitter.com/kwrfbaQw4d
— President Donald J. Trump (@POTUS) March 7, 2025
अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, ट्रंप ने ओवल ऑफिस में मीडिया से कहा, हम किसी को चोट पहुंचाना नहीं चाहते, मैं इस पर विचार कर रहा हूं और कुछ लोग सोचते हैं कि यह उचित है, कुछ लोग नहीं सोचते हैं और मैं जल्द ही इस पर निर्णय लूंगा. ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन के लोगों को बहुत कुछ सहना पड़ा है.
क्या रद्द हो जाएगी यूक्रेन के लोगों की सुरक्षा?
अमेरिकी राष्ट्रपति की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई जब मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि ट्रंप प्रशासन ने लगभग 2,40,000 यूक्रेन के लोगों की सुरक्षा रद्द करने की योजना बनाई है. ये लोग फरवरी 2022 में यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद अमेरिका आ गए थे. अगर यूक्रेनी लोगों की सुरक्षा रद्द की जाती है तो यह कदम उन व्यक्तियों को निर्वासित करने के लिए आधार तैयार करेगा. हालांकि व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने इस रिपोर्ट को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि कोई फैसला नहीं लिया गया है.
ये भी पढ़ें: रूस के ताबड़तोड़ हमलों से ढीले पड़े जेलेंस्की के तेवर! यूक्रेन के राष्ट्रपति ने फिर लगाई युद्धविराम की गुहार