WBBSE 10th Result 2025 Date: जो छात्र-छात्राएं पश्चिम बंगाल बोर्ड की ओर से आयोजित दसवीं क्लास की परीक्षा में शामिल हुए थे. उनके लिए अच्छी खबर है. बोर्ड की ओर से अब छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. जिसे छात्र आधिकारिक साइट पर देख सकेंगे.
फरवरी में आयोजित हुई इस परीक्षा में राज्यभर से लाखों छात्रों ने हिस्सा लिया था. इस परीक्षा का आयोजन 10 फरवरी से 22 फरवरी 2025 के बीच सुबह 10:45 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया था.
पास होने के लिए चाहिए होंगे 33% अंक
छात्रों को हर विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है. अगर किसी छात्र को इससे कम अंक मिलते हैं, तो उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा का विकल्प मिलेगा.
मार्कशीट पर होंगी ये डिटेल्स
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपनी प्रोविजनल मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकेंगे. इस मार्कशीट में नाम, रोल नंबर, स्कूल का नाम, विषयवार अंक, कुल प्राप्तांक और रिजल्ट स्टेटस जैसी जरूरी डिटेल्स होंगी.
- स्टेप 1: छात्र सबसे पहले WBBSE की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद छात्र ‘Madhyamik Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब छात्रों के सामने नया पेज खुलेगा जहां रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करें.
- स्टेप 4: फिर सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा.
- स्टेप 5: अब छात्र इसे डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें.
यह भी पढे़ं: सड़क किनारे बैठकर पंक्चर लगाते थे पिता, अब बेटे ने पास की UPSC परीक्षा- ऐसा रहा पूरा सफर