Jio के इस रीचार्ज प्लान की कीमत 247 रुपये है, जो कि 30 दिन तक की वैधता के साथ आता है। इसका मतलब यह है कि टेलीकॉम कंपनी द्वारा इस प्लान के तहत दिए जाने वाले सभी बेनेफिट्स 1 महीने तक वैध रहेंगे। अब नज़र डालते हैं डाटा प्लान के तहते मिलने वाले बेनेफिट्स पर। डाटा पैक होने के नाते इस प्लान में आपको 250 रुपये से भी कम की कीमत में कुल मिलाकर 25GB डाटा इस्तेमाल के लिए प्राप्त होगा।
खास बात यह है कि यह कंपनी का “No Daily Limit” के तहत पेश किए गए प्लान्स में से एक है, जिसका मतलब है कि इस प्लान में आपको डाटा के लिए किसी प्रकार की डेली लिमिट नहीं मिलेगी, आप चाहें तो एक दिन पूरा 25GB डाटा भी इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर एक दिन में 2 जीबी डाटा इस्तेमाल करके बचे हुए डाटा को बाकि 29 दिन इस्तेमाल कर सकते हैं।
जैसे कि हमने बताया यह डाटा पैक कई अन्य खूबियों से भी लैस है। इसके अलावा, आपको इस रीचार्ज पैक में अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग बेनेफिट्स मिलते हैं, जिसमें आप 30 दिनों तक किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉल कर सकते हैं। साथ ही समान्य प्रीपेड रीचार्ज प्लान की तरह इस प्लान के तहत आपको डेली 100 SMS की सुविधा भी मिलती है, वो भी पूरे 30 दिन तक के लिए।
<!–
–>
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।