Vi के इस प्लान में ग्राहकों के 84 दिन तक की वैधता प्राप्त होती है। बेनेफिट्स की बात करें, तो प्लान में 2GB+2GB = 4GB/Day इस्तेमाल के लिए प्राप्त होता है। डेली 4 जीबी डाटा और 84 दिन की वैधता के हिसाब से इस प्लान के तहत आपको कुल मिलाकर 336GB डाटा मुहैया कराया जाएगा। इसके अलावा, इस प्लान में अनलिमिटिड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा शामिल है।
डाटा, कॉलिंग व एसएमएस बेनेफिट के अलावा, इस प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को Zee5 Premium सब्सक्रिप्शन मिलता है, वो भी पूरे एक सालभर के लिए। इसमें आपको 100 से ज्यादा ऑरिज़न, 4500 से ज्यादा फिल्मों व लाइव टीवी शो जैसे कॉन्टेंट का एक्सेस प्राप्त होगा।
लेकिन, प्लान में मिलने वाले बेनेफिट केवल यहां तक ही सीमित नहीं है… बल्कि इस प्लान में आपको ऑलनाइट डाटा पैक मिलता है, जिसमें आप रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं और वो डाटा आपके मौजूदा प्लान से नहीं काटा जाएगा। इसके अलावा, इस प्लान के साथ आपको डाटा वीकेंड रोलओवर की सुविधा भी प्राप्त होती है, जिसके तहत सोमवार से लेकर शुक्रवार तक जिस-जिस दिन आपने पूरा 4 जीबी डेटा इस्तेमाल नहीं किया है, उस-उस दिन का बचा डेटा आप शनिवार और रविवार वीकेंड में इस्तेमाल कर सकते हैं।
बता करें इस प्लान की कीमत की तो यह प्लान 699 रुपये का है, जिसमें आपको लगभग तीन महीने तक की वैधता प्राप्त होती है। यह सभी बेनेफिट्स आप तीन महीने तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
<!–
–>
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।