दिलचस्प बात यह है कि भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के इस 365 दिन की वैधता वाले प्लान की कीमत 400 रुपये से भी कम है। जी हां, इस प्लान की कीमत महज 397 रुपये है। प्लान एक्टिवेट कराने के बाद ग्राहकों को रोज़ाना 2GB डाटा प्राप्त होता है। डेली डाटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 80 kbps हो जाती है। डेटा के अलावा इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सुविधा और डेली 100 मुफ्त SMS भेजने की सुविधा प्राप्त होती है। साथ ही इस प्लान में आपको लोकधुन कॉन्टेंट+ पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन (PRBT) भी मिलती है।
हालांकि, भले ही इस प्लान की वैधता 365 दिन तक की हो, लेकिन इस प्लान के साथ मिलने वाले फ्री फायदे केवल 60 दिन तक के लिए ही वैध रहेंगे। यानि फिर भी इस प्लान में आपको दो महीने तक डाटा, कॉलिंग और एसएमएल फायदे प्राप्त होंगे। इसके विपरित Jio, Airtel और Vi जैसे टेलीकॉम कंपनियों के प्लान्स की बात करें, तो यह कंपनियां 400 रुपये से कम की कीमत में महज 56 दिन तक की वैधता वाले प्लान्स भी लेकर आती हैं। इस लिहाज से बीएसएनएल के प्लान में आपको बेनेफिट चार दिन अधिक प्राप्त हो रहे हैं। Jio, airtel और Vi यह तीनों ही कंपनी 399 रुपये का एक रीचार्ज प्लान लाती हैं, जिसमें 56 दिन तक की वैधता के साथ डेली 1.5 जीबी डाटा प्राप्त होता है।
लॉन्ग टर्म प्लान्स की बात करें, तो Airtel में प्रतिदिन 2 जीबी डेटा वाले लॉन्ग टर्म प्लान की कीमत 2,498 रुपये है। वहीं, Jio के इस प्लान की कीमत 2,399 रुपये है। Vi के प्लान की कीमत 2,595 रुपये है।
<!–
–>
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।