Tuesday, December 3, 2024
HomeKaise kareTop 5 Outstanding Idea's : Wholesale बिजनेस से कैसे कमाते है लोग?

Top 5 Outstanding Idea’s : Wholesale बिजनेस से कैसे कमाते है लोग?

आज के लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि Wholesale बिजनेस कैसे करें, संपूर्ण जानकारी के लिए इसे अंत तक पढ़ें। होलसेल आप किसी भी प्रोडक्ट को लेकर शुरू कर सकते है, बस इस बात का ध्यान रखना है कि उसकी मांग आपके एरिया में अधिक हो। यहां हम आपको इसके फायदे, व्यापार के स्टेप और टॉप आइडिया के बारे पूरी डिटेल देंगे।विषय दिखाएँ


Wholesale बिजनेस क्या होता है?


अपने बिजनेस की शुरूआत करने से पहले इस बात की जानकारी रख ले कि होलसेल बिजनेस होता क्या है। सरल भाषा में कहें तो यह एक ऐसी कड़ी है, जो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी और रिटेल शॉप को जोड़ती है।

होलसेल बिजनेस करने वाले निर्माता कंपनियों से संपर्क करके रिटेलर को सस्ते दामों में सामान बेचते है। इसके व्यापारी बड़ी मात्रा में फैक्ट्रियों से माल लेते है, जिसके लिए अधिक निवेश की आवश्यकता पड़ती है। इससे बहुत सारे लोग हर महीने भारी मात्रा में मुनाफा कमा रहे है और ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़ना चाहते है।

Wholesale बिजनेस करने से क्या फायदा है?


होलसेल बिजनेस के अनेक फायदे है, जिस वजह से अधिकांश लोग इसमें इन्वेस्ट करना चाहते है। आपको उन्हीं फायदों के बारे में विस्तार से बताते है।

आपको हर दिन कम कम मात्रा में उत्पाद बेचने का टेंशन नहीं रहता है।

रिटेलर शॉप वाले एक ही बार में अधिक माल खरीद लेते है, जिससे आपको किसी दिन दुकान बंद भी करने से नुकसान नहीं होगा।

अन्य बिजनेस के मुकाबले अधिक मुनाफा मिलता है, सीधे फैक्ट्रियों से सस्ते दामों में प्रोडक्ट मिल जाती है।

जिसे डबल दामों में लोकल दुकानदारों को बेचा जाता है।

होलसेल के साथ आप रिटेल दुकान भी चला सकते है, जिससे आपको अधिक प्रॉफिट होता है। कम दाम में सीधे ग्राहकों को बेचने से आपकी मांग भी अधिक बढ़ जाती है।

आपको प्रोडक्ट निर्माण के बारे में सोचना भी नहीं पड़ता है और फिर भी एकदम फ्रेश और बेस्ट क्वालिटी वाले उत्पाद आपके पास मौजूद होते है।

आप अपनी कैपेसिटी के अनुसार जितनी मर्जी चाहे माल रख सकते है, जिसका ऑर्डर लेकर हर दिन अलग अलग जगहों पर डिलीवर कर सकते है।


Wholesale का बिजनेस कैसे करें?
जाने हर स्टेप


अब बारी है बिजनेस शुरू करने की, इसके लिए आपको विभिन्न चरणों से गुजरना होगा और पूरी प्लानिंग भी करनी होगी।

आपको उन्हीं सारे महत्वपूर्ण स्टेप के बारे में एक एक करके यहां बताएंगे।

1- से जानकारी जुटाएं

किसी भी बिजनेस की नींव रखने के लिए आपको उसके बारे में पूरी जानकारी जुटानी होगी। मार्केट में लोग किस दाम में माल बेचते है, कहां से माल लाते है और इसे कैसे आगे बढ़ाया जा सकता है।

इन सभी बातों के बारे में आपको पता करना है, बिना इसके आपको लाभ नहीं हो सकता है। आपको यह भी देखना होगा कि किस उत्पाद से आपको कम निवेश में ही अधिक लाभ मिल सकता है।

2- बिजनेस प्लान बनाएं

मार्केट से पूरी जानकारी जुटाने के बाद आपको अपना एक प्लान बनाना होगा। आप किस प्रोडक्ट के साथ इसकी शुरूआत करेंगे, बिजनेस का नाम क्या रखेंगे, कितना निवेश करेंगे और मार्केटिंग के लिए कौन सी रणनीति बनाएंगे।

अपने काम के लिए कितने स्टाफ चाहिए, सारी चीज़ें मैनेज कौन करेगा, आदि विचारों का समाधान अपने बिजनेस प्लान में शामिल करें। एक अच्छे प्लान से ही आप आगे सफलता पा सकते है और नाकामी की गुंजाइश ना के बराबर रहेगी।

3- मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से संपर्क करें

यदि आपको होलसेल में सामान बेचना है, तो आपको मैन्युफैक्चरिंग कंपनी से संपर्क करना होगा। आपको शुरू में ही इनके बारे में पता लगा लेना होगा, अलग अलग फैक्ट्रियों से दाम की और प्रोडक्ट क्वालिटी की भी तुलना कर ले।

आपको जहां ज्यादा उत्तम लगें, आप वहीं से डील फाइनल करें। आने जाने में सुविधा भी होनी चाहिए और कीमत भी सटीक हो। शुरूआत में आप कम पैसों से ही बिजनेस करें, एक बार जब आपका मार्केट जम जाएं तो आप आगे ज्यादा बजट में माल खरीद सकते है।

4- बिजनेस के लिए लोकेशन चुनें

अब बारी आती है अपने बिजनेस के लिए के अच्छे जगह का चुनाव करने की, जहां से रिटेलर को माल की डिलीवरी करने में कोई दिक्कत ना हो। आपका लोकेशन मेन मार्केट में होना चाहिए, जहां सबकी नजर पड़ें।

आस पास कहीं कोई और होलसेलर नहीं होना चाहिए अन्यथा आपका मुनाफा बंट सकता है। सड़कें, परिवहन और अन्य फैसिलिटी भी आसानी से मिल सकें।

5- डॉक्यूमेंट बनवाएं

अपने बिजनेस के लिए परमिट अवश्य बनवाएं ताकि आगे आपको किसी प्रकार की कानूनी दिक्कत ना हो।

अपने बिजनेस को रजिस्टर करवाएं, उसका ट्रेड मार्क भी रजिस्टर करवा ले। जीएसटी नंबर, ट्रेड लाइसेंस, टैक्स पेपर, आदि कागजात भी प्राप्त कर ले। यदि आप किसी खाद्य पदार्थ का व्यवसाय करने वाले है, तो आपको FSSAI से भी लाइसेंस लेना होगा।

6- मैनेजिंग के लिए स्टाफ रखें

होलसेल में काफी अधिक मात्रा में पैसों का लेन देन होता है, एक भी हिसाब में गड़बड़ी आपके लिए मुसीबत बन सकती है।

अपने अकाउंट को मैनेज करने के लिए एक खास एम्प्लॉय को रखें, जो बजट बनाएं, पैसों का हिसाब रखें, पेमेंट का खाता, आदि सभी की जानकारी सही सलामत रखें।

इनके अलावा पूरे व्यवसाय को सुचारू ढंग से चलाने के लिए आपको कुछ कारीगर रखने होंगे, माल लोडिंग, अनलोडिंग, ड्राइवर, सफाईकर्मी, इत्यादि की भी नियुक्ति करनी होगी।

7- बिजनेस मार्केटिंग करें

अपने मार्केटिंग में खास ध्यान देना होगा ताकि अधिक से अधिक ग्राहकों तक आपके बारे में जानकारी मिले।

ऑफलाइन तरीकों से अलावा ऑनलाइन तरीके भी अपनाएं, जिससे कम समय में भी ज्यादा कस्टमर बन सकें। अपने बिजनेस का एक सोशल मीडिया पेज भी बनवा ले, जहां पर आप अपने प्रोडक्ट के कम दामों के बारे में बता कर ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर सकते है।

होलसेल बिजनेस में बरतें कुछ सावधानियां:-


होलसेल में बिक्री करना आसान है, लेकिन आपको लापरवाही की वजह से काफी नुकसान भी हो सकता है। आज हम आपको सारे खास बिंदुओं के बारे में उल्लेख करेंगे, जिससे स्वयं को आने वाली हानि से बचा सकते है।

आपको निर्माता कंपनी से माल खरीदने से पहले उसकी कीमतों के बारे में पता करना होगा।
किसी फैक्ट्री में अधिक दामों में भी सामान मिलते है, जिसे बिना क्रॉस चेक किए खरीदने से आपको आगे नुकसान उठाना पड़ सकता है।
कुछ लोगों को लगता है कि दुकान खोल कर बैठ जाने से अपने आप लोग चले आते है।
आपको अपने शॉप के बाहर बैनर लगाना होगा कि यहां होलसेल में माल मिलता है, आप क्या क्या बेचते है, उसे भी डिस्प्ले करना होगा।
बिना मार्केटिंग चाहे ऑनलाइन हो या ऑफलाइन, आप आगे नहीं बढ़ पाएंगे।
शुरूआत से ही हर कार्य के लिए फाइनेंशियल बजट बना कर चले।
इससे आपको पता रहेगा कि कितने का माल आया, कितने की बिक्री हुई और आप मुनाफे में है या फिर घाटा हो रहा।
इसलिए अपने अकाउंट को मैनेज करते चले ताकि आगे पैसों की दिक्कत नहीं झेलनी पड़े।
बिना जांच पड़ताल के उधार देने की गलती ना करें, कभी कभी कुछ ऐसे रिटेलर भी होते है, जो आगे पैसे देने से इंकार कर देते है।
उधार देते समय कुछ नियम कानून के पेपर बनवा कर उस पर दुकानदार का हस्ताक्षर करवा ले।
प्रोडक्ट का चुनाव करते समय इस बात का ध्यान रखें कि मार्केट में उसकी डिमांड है या नहीं।
होलसेल के लिए बड़ी रकम देनी पड़ती है, ऐसे में अधिक डिमांड वाले प्रोडक्ट का ही चुनाव करें।


टॉप 5 होलसेल बिजनेस आइडिया:-


हालांकि, आप किसी भी उत्पाद का होलसेल व्यवसाय शुरू कर सकते है, किंतु सभी से आपको अधिक मुनाफा नहीं हो सकता।

आपकी मदद के लिए हम टॉप बिजनेस के बारे में साझा कर रहे है, जिनकी मांग भारत में सबसे अधिक है।

1. कपड़ों का बिजनेस


अब तक सबसे अधिक सक्सेसफुल बिजनेस इसे माना जाता है, इसकी डिमांड भी काफी है और मुनाफा भी खूब होता है। आप साड़ी, कुर्ती, सलवार-सूट, पैंट, शर्ट या फिर किसी अन्य कपड़े को चुन सकते है। इनकी मांग कभी खत्म नहीं होती है, हर दिन कोई ना कोई कुछ कपड़े जरूर लेता है।

शादियों या फिर त्योहारों के मौके पर इनकी मांग और अधिक बढ़ जाती है। अलग अलग मौसम के लिए विभिन्न तरह के कपड़े होते है, गर्मियों में हल्के, ठंड में ऊनी कपड़े और बरसात में जल्दी सूखने वाले, उसके अनुसार अपना व्यवसाय स्टार्ट कर सकते है।

2. राशन सामग्री का बिजनेस


इसकी मांग तो पूरे साल रहती है, खाने के लिए लोग राशन की खरीददारी हर दिन करते है। अमीर हो या गरीब, राशन सभी की बेसिक जरूरत होती है।

होलसेल बिजनेस करने से ज्यादातर रिटेलर भी ग्राहक के तौर पर आपको मिल सकते है। बड़े बड़े आयोजनों जैसे शादियों, भंडार, आदि में भी आप अधिक मात्रा में माल की सप्लाई कर सकते है।

3. इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का बिजनेस


जैसे जैसे लोगों के कमाई का स्तर बढ़ता जा रहा है, वैसे वैसे लाइफस्टाइल में भी बदलाव आता जा रहा है।

आज के समय में हर घर में AC, फ्रीज, कूलर, वाशिंग मशीन, इन्वर्टर, इत्यादि देखने को मिल जाते है। आप इस व्यवसाय में इन्वेस्ट कर सकते है, हर प्रोडक्ट में अच्छा मुनाफा होता है और हर दिन कोई कुछ ना कुछ खरीदते है।

नए नए घर में शिफ्ट होने पर लोग सब कुछ नया इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेते है। आप इसमें कामयाब जरूर होंगे और करोड़ों में कमा भी पाएंगे।

4. कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का बिजनेस


आजकल हर महिला अपनी खूबसूरती को लेकर सजक रहती है, सर्व में पाया गया कि हर महीने अपने कमाई का 40% कॉस्मेटिक प्रोडक्ट में भी खर्चे कर देती है।

यह सब देख कर कहा जा सकता है कि इससे बिजनेस में कोई घाटा नहीं हो सकता है।

बड़े बड़े ब्रांड से डील करके अपने होलसेल रेट में इन्हें बेच सकते है और लोकल स्टोर वालों को भी प्रोडक्ट्स कम दामों में उपलब्ध करवा सकते है।

5. फल और सब्जियों का बिजनेस


सब्जियां हर दिन खाने का एक हिस्सा होता है, फल अब दिन प्रतिदिन सेहत के लिए खास बनता जा रहा है। इसे शुरू करने के लिए आपको इसके रख रखाव के बारे में इंतजाम कर लेना होगा क्योंकि अधिक दिनों तक रखना मुश्किल होता है।

किसी मंडी या फिर सीधे किसानों से ही सस्ते दामों में सब्जी या फल खरीदें और उसे स्टोर करके अपने लोकल व्यापारियों को बेचें।

इस व्यवसाय से आपको हर दिन अच्छा प्रॉफिट हो सकता है और काफी कम निवेश से इसे शुरू भी किया जा सकता है।

निष्कर्ष
हम आशा करते है कि आपको पूरी बात समझ में आ गई होगी और टिप्स आपके काम भी आएगा। आज हमने आपको बताया है कि Wholesale का बिजनेस कैसे करें, जिससे आपको हर महीने कई गुणा लाभ होगा। हमने पूरी मेहनत के साथ इसे तैयार किया है और हर प्वाइंट को अच्छे से समझाया भी है।

यदि आपके मन में अब भी कोई डाउट हो, तो हमसे सीधे पूछ सकते है। इसी तरह की जानकारी भरी पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे पेज को सब्सक्राइब कर दे और हर दिन कुछ नया सीखें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular