इस डिजिटल युग में दिन – प्रतिदिन लोग डिजिटल होते जा रहे हैं। इस के साथ समय के अनुसार Technology भी आगे बढ़ रही है। इस लिए आप को आज क्या है(ChatGPT Kya Hai), पूरे सम्पूर्ण तरीके से बताएँगे।
आज के समय में लोग इतना ज्यादा Intense बढ़ा लिए हैं, कि उनको सभी कुछ बहुत जल्दी और सही चाहिए। अब वह मनोरंजन के हो, या जानकारी के लिए ChatGPT.
अगर आप इससे पहले केवल इतना ही सुने हैं, कि ये वीडियो या फिर ये काम ने किया है। लेकिन आपको इसके बार में कोई खास ज्ञान नहीं है।
तभी भी आपको आज ChatGPT और इसके काम के साथ इसके बारे में सभी जानकारी जानने और समझने की कोशिश करेंगे।
आज इस आर्टिकल के जरिए ChatGPT के फायदे, नुकसान, इस्तमाल, विशेषताएं जैसे सवालों को अलग-अलग कर विशेष रूप से जानने की कोशिश करेंगे।
इसके लिए आपको केवल ये लेख अंत तक पढ़ना है। इसके बाद अंत में आपको सभी के सभी सवालों के जवाब और Artificial Intelligence Kya Hai समझ में आ जाएगा।
ChatGPT क्या है (What is ChatGPT)
अंग्रेजी भाषा में GPT का फुल फॉर्म Generative Pretrend Transformer होता है। ChatGPT को Open Artificial Intelligence के द्वारा बनाया गया है।
ChatGPT एक प्रकार का Chat Bot है। आप अपने सवाल का जवाब बिल्कुल अपने हिसाब से पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल अपना Prompt देना है।
Prompt का आसान-सा मतलब अपना सवाल बताना।
अगर हम इसको एक अलग प्रकार का एक सर्च इंजन कहें तो कोई गलत नहीं होगा। ChatGPT से आप English के अलावा आप 10 खाश और भाषाओं में बात के कर सकते हैं।
अभी ChatGPT के Advance Version भी आ गए हैं। जिसमें आपको बहुत ज्यादा विशेषताएं देखने को मिलेगी। ChatGPT को साल 30 नवंबर 2022 में लोगो के लिए लांच किया गया था।
चैट जीपीटी का इतिहास (History of ChatGPT)
आइए अब आपको मैं ChatGPT के इतिहास से वर्तमान तक का Process बताता हूँ –
OpenAI की स्थापना –
जैसा कि मैंने आपको ये बताया था कि, ChatGPT को OpenAI के द्वारा बनाया गया है। OpenAI को साल 2015 में Stablish किया गया था।
OpenAI का स्थापना एलन मस्क, सैम ऑल्टमैन, ग्रेग ब्रॉकमैन, इलिया सुटस्केवर, वोजी ज़रेम्बा और जॉन शुलमैन ने किया था। जिसका सीधा-सीधा उद्देश्य कृत्रिम बुद्धिमत्ता यानि AI बनाना। जिसका काम लोगो का मदद करना और साथ ही सुरक्षित भी हो।
ChatGPT-1
पहली बार ChatGPT-1 को 2018 में लाया गया था, जो केवल ये Beta Version था। जिसके माध्यम से इसके Founder और CEO इसके काम करने का तरीका देखना चाहते थे।
इसके बाद अब सही से काम करने का तरीका और Upgraded Version बनाने के लिए, बहुत ज्यादा मदद मिला। इससे और भी अच्छे बदलाव कर सकते थे
ChatGPT-2
साल 2019 में फिर में ChatGPT-1 का Upgraded Version लाया गया। इस बार ChatGPT-2 को 1.5 बिलियन पैरामीटर्स से बनाया गया। ये ChatGPT-1 से अच्छा और ज्यादा Powerful था।
लेकिन इसके बाद भी अभी तक लोगो बात समझने में सक्षम नहीं था, इस वजह से सार्वजनिक इस्तमाल करने के लिए नहीं लाया गया। इसका सीधा मतलब था कि लोग अभी गलत इस्तमाल न कर पाए।
ChatGPT-3
अब साल 2020 में ChatGPT-2 को अच्छा बना कर, इसका Upgraded Version लाया गया। इस मॉडल में पूरे 175 बिलियन पैरामीटर्स जोड़े गए थे।
इसके बाद फिर से Beta Version को इस्तमाल किया गया, अभी भी इसमें बहुत कुछ Missing था। अब उनको सही करने के लिए इसके अगले Model पर काम किया जाने लगा।
ChatGPT का Release –
अब साल 2022 के नवंबर महीने में ChatGPT को लोगो के लिए Launch किया गया। जिसका बाद इसका Craze बहुत हुआ। इसके बाद ही बहुत और भी
जब ChatGPT 2022 में Launch हुआ, तब ChatGPT केवल 2021 तक की ही सही Data था। तब आप ChatGPT से 2021 के बाद का कोई Event नहीं जान सकते थे।
लेकिन अभी ये सभी के सभी Issue Fix हो चुकी है। अब यहाँ पर आपके सारे सवाल का जवाब मिल जाएगा। आइए अब आपको ChatGPT-4 के बारे में बताते हैं।
ChatGPT-4
2023 में इस ChatGPT-4 को लाया गया था, इसमें बहुत सारे Majority Updates और Features को Add किया गया। ताकि User को कोई परेशानी न हो।
इसके माध्यम से आप बहुत सारे ऐसे काम को कुछ ही Second में अपने काम कर सकते हैं। मैंने एक Data को दिया, जो लगभग 1500 की संख्या थी, जिसमें कुछ डाटा लेना।
इसके लिए केवल एक कमांड के जरिए, पूरा काम हो गया। आप अगर ChatGPT-4 को इस्तमाल करना चाहते हैं, तब आपको Premium Plan लेना होगा। दूसरा तरीका आप Trial को Use कर सकते हैं।
मार्च 2024 में ही कुछ ख़ास Updates लाया गया। जिसमें अब कोई भी Files को शेयर कर सकते हैं। साथ ही उससे जुड़े सवाल और उसके हल जान सकते हैं।
अब आप इन सब के साथ ChatGPT-4 में अपना GPTs भी बनान सकते हैं। जिससे की कोई काम को और भी आसान किया जाता है। आप खुद भी ये GPTs को Create कर सकते हैं।
लेकिन आपको GPTs को क्रिएट करने के लिए आपके पास ChatGPT-4 का Plus Plan होना चाहिए। तभी ही आप अपना GPTs बना सकते हैं। अगर आप दूसरे का बनाए हुए GPTs का इस्तमाल करना चाहते है।
तब इसके लिए कोई भी Plan लेने की जरूरत नहीं है। आप GPTs को बना कर अनेकों तरीके से पैसे भी कमा सकते हैं।
चैट जीपीटी कैसे काम करता है (How ChatGPT Works?)
जैसा कि आपको मैंने ऊपर के ही पैराग्राफ में बता दिए, कि ChatGPT के Chat Bot है। इससे सही प्रकार से मालूम किया जा सकता है, कि ये Search Engine से अलग होगा। आइए जानते हैं कि, चैट जीपीटी कैसे काम करता है।
ChatGPT कोई भी सवाल के जवाब देने के लिए कुछ खास पैरामीटर का इस्तमाल करता है, जिसके बाद आपको आपके सवाल का सही जवाब देता है।
जब आप कोई भी सवाल को ChatGPT से पूछते हैं, तब आप के जवाब को Generate करने के लिए वह अपने Store Data को इस्तमाल में लता है।
चैट जीपीटी की विशेषताएं (Special Features of ChatGPT)
जब ChatGPT लोगो के बीच आया था, तो सिर्फ कुछ ही दिनों में अपने 1 मिलियन User बना लिए। वही दूसरे और कंपनी को बहुत समय लगा था।
ये रहे कुछ खाश विशेषताएं जो आपको ChatGPT में देखने को मिलते हैं –
- कंटेंट (Content) तैयार करने के लिए
- अपने सवाल का जवाब बस एक क्लिक में जान सकते हैं।
- अपने Home Word और Assignment बना सकते हैं।
- पैसे कमा सकते हैं
चैट जीपीटी का उपयोग कैसे करें (How to Use ChatGPT, Login, Sing Up)
आपको अगर ChatGPT का इस्तमाल करना है, तब आपको इसके लिए पहले ChatGPT पर अपना Account बनाना होगा। इसके बाद आप इसको इस्तमाल कर सकते हैं।
अगर आपके पास ChatGPT का Account नहीं है और आपको Account बनाना है। तब आपको केवल निम्नलिखित Step पूरे करने हैं।
- Net Connect करें और अपना ब्राउज़र(Crome) को Open करें।
- आप चाहे तो Gmail खुद से Put कर सकते हैं, या फिर आप इन तीनों Account से Continue कर सकते हैं।
- अगर यहाँ पर आप Continue with Google करते हैं, तब आपको अपने Google Account Show होने लगेंगे।
- अब आपको जिस Account से ChatGPT इस्तमाल करना है, उसको चुने।
- इसके बाद पहला वाला बॉक्स दिखाई दे रहा है, उसमें आपको अपना नाम टाइप करना है। उसके बाद आपको फोन नंबर वाले बॉक्स में अपना फोन नंबर टाइप करना है और continue बटन पर क्लिक कर देना है।
- आपको एक SMS ChatGPT Send करेगा, वही नंबर पर आएगा। जिसको आपने पहले Fill किया था।
- SMS में आए, OTP को बॉक्स में Fill करके Verify बटन पर क्लिक करना है।
- अब जैसे ही आपका फ़ोन Verify हो जाएगा, आपका ChatGPT Account बन जाएगा।
चैट जीपीटी के फायदे (Benefits of ChatGPT)
वैसे तो सभी के कुछ फायदे और कुछ नुकसान होते हैं, इस पैराग्राफ में हम लोग चैट जीपीटी के फायदे के बारे में जानेगे। वैसे तो बहुत सारे फायदे है, पर कुछ खाश फायदे बताऊंगा।
- एक क्लिक में अपने जवाब को पाया जा सकता है।
- किसी भी प्रकार का Task इसके जरिए पूरा किया जा सकता है।
- आप अपने मुताबिक सब जवाब समझ सकते हैं, जबकि कही और ये अनुभव नहीं होगा।
- आप इससे कुछ काम भी करा सकते हैं। जैसे Data Analyze, Calculation इत्यादि।
- इसके जरिए आप अपना Home Work और Assignment भी पूरा कर सकते हैं।
- आपको ChatGPT इस्तमाल करने के लिए कोई पैसे नहीं देने होते हैं।
- ये कुछ खाश फायदे हैं, जिसके लिए आपको चैट जीपीटी का इस्तमाल करना चाहिए। आइए अब इसके नुकसान को समझते हैं।
चैट जीपीटी के नुकसान (Cons of ChatGPT)
सभी के सभी चीजों के दो पहलु होते हैं, कुछ अच्छे और फायदे वाले होते हैं। वही कुछ हानि और नुकसान भी होते हैं। आइए अब जानते हैं, चैट जीपीटी के नुकसान।
- आपके सवाल का जवाब कभी – कभी गलत दे सकता है।
- कई बार आपके सवाल और आपके Prompt को सही से नहीं समझ पता है।
- कुछ खाश फीचर्स का इस्तमाल करने के लिए आपको Plus प्लान लेना होगा।
ये कुछ ऐसे नुकसान है, जो अक्सर लोग को आते रहते हैं। लेकिन आपको नुकसान से ज्यादा फायदा ही होगा।
क्या चैट जीपीटी गूगल को पीछे छोड़ देगा (Will ChatGPT Defeat Google?)
ये अभी सही प्रकार से नहीं कहा जा सकता है, कि चैट जीपीटी गूगल को पीछे छोड़ देगा। ऐसा इसलिए कि गूगल बहुत पुराना है। साथ ही गूगल के पास लोगो के जरूरत का पूरा मालूमात है।
अभी जितना Trust लोगो के बीच Google का है, सायद उतना अभी ChatGPT का नहीं है। फिर भी जितना तेजी के साथ ChatGPT लोगो के बीच पहुंचा।
उतना हिसाब से Google ने नहीं Grow किया है। आपको पहले ये सही समझना चाहिए, कि Google एक ऐसा कंपनी है। जिसके पास सभी तरह के Services है।
क्या चैट जीपीटी से जॉब में कमी आएगी (Will ChatGPT Replace Human Jobs?)
दिन – प्रतिदिन जैसे – जैसे लोग Technology को बढ़ा रहे हैं, वैसे – वैसे इंसानों का काम अब Robots में Swich होती जा रही है।
इस कारण से बहुत सारे लोगो के मन में सवाल आ रहा है, कि ChatGPT आने वाले समय में हमारे JOB को खुद से Replace कर देगा।
आने वाले समय में ChatGPT और इसके जैसे और भी AI मार्किट में आएंगे। इसको Handle करने के लिए इससे कही ज्यादा JOB मिलेगा।
ये कुछ तो काम कर लेंगे, लेकिन इससे काम करने के लिए भी लोग की जरूरत है। इस प्रकार से हम कह सकते हैं, कि चैट जीपीटी से जॉब में कमी नहीं आएगी।
Conclusion – ChatGPT क्या है
उम्मीद है, आपको इस लेख के जरिए आपको आपके सवाल ChatGPT Kya Hai और इसके सभी सम्पूर्ण जानकारी आपको मैंने बता दिए हैं।
जिसमें आपने ChatGPT क्या है, चैट जीपीटी का इतिहास, चैट जीपीटी कैसे काम करता है और चैट जीपीटी का उपयोग कैसे करें के साथ -साथ चैट जीपीटी के फायदे व चैट जीपीटी के नुकसान को भी समझें।
आपको अगर इस ChatGPT से जुड़े कोई और सवाल हैं, तब आप आप उस सवाल को आसानी से कमेंट के माध्यम से मुझ तक पहुंचा सकते हैं। Read More..https://blogwire.in/2024-म-digital-marketing-सखन-क-best-तरक/
अगर आपके दोस्तों या रिश्तेदारों में अगर कोई ChatGPT क्या है, नहीं जानते हैं। तब आप ये लेख उनको भी भेज सकते हैं। ताकि उनको भी मालूम चले कि आखिर ये ChatGPT क्या होता है।