11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
राजस्थान के राज्य शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षा संजीवनी योजना की घोषणा की है। इसका लाभ कक्षा 1 से 5वीं तक के बच्चों को मिलेगा। ये घोषणा बुधवार को उदयपुर के रेजिडेंसी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में हो रहे एक इवेंट के दौरान की।
राज्य में इस तरह की ये पहली स्कीम है। इसमें वंडर सीमेंट, ज्यूरिख कोटक जनरल इंश्योरेंस, एसबीआई तथा एसएमई इंश्योरेंस प्रमोशन काउंसिल सरकार का सहयोग कर रहे हैं। इसके तहत उदयपुर डिवीजन के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 1.3 लाख स्टूडेंट्स को 1 लाख तक के कवर वाला पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस दिया जाएगा। शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि अगर किसी स्टूडेंट के पेरेंट की एक्सीडेंट में मृत्यु हो जाए तो ये भी इंश्योरेंस में कवर किया जाएगा।

अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल ये स्कीम सिर्फ उदयपुर डिवीजन के लिए लॉन्च की गई है। जल्द ही इसे पूरे राजस्थान में लॉन्च किया जाएगा जिससे करीब 1 करोड़ स्टूडेंट्स को लाभ मिलेगा।
स्कीम लॉन्च करने का उद्देश्य, पढ़ाई न छूटे
ये स्कीम लॉन्च करने का उद्देश्य है कि स्टूडेंट्स की पढ़ाई जारी रहे। इसके अलावा इसका उद्देश्य चाइल्ड लेबर रोकना, डिजिटल इंडिया के जरिए फाइनेंशियल इन्क्लूजन करना, इंश्योरेंस क्लेम अमाउंट्स का गलत इस्तेमाल रोकना और कम उम्र से ही बच्चों में सेविंग की आदत डेवलप करना है।
इस स्कीम के जरिए माता-पिता की अचानक मृत्यु होने पर स्टूडेंट्स को 18 साल की उम्र तक स्कॉलरशिप दी जाएगी।
एजुकेशन से जुड़ी ऐसी ही और खबरें पढ़ें…
नेशनल साइंस डे आज:कैंसर की पहचान, मंगल ग्रह पर खोज, सबके पीछे है रमन इफेक्ट; इसी के चलते एशिया में पहली बार आया नोबेल

आज 28 फरवरी को देशभर में नेशनल साइंस डे मनाया जा रहा है। ये दिन भारत रत्न और नोबेल प्राइज विजेता साइंटिस्ट और फिजिसिस्ट चंद्रशेखर वेंकटरमन यानी CV रमन के काम को सेलिब्रेट करने के लिए मनाया जाता है। पूरी खबर पढ़ें…