स्पोर्ट्स डेस्क3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मैच के चौथे दिन करुण नायर (बाएं) और दानिश मालेवार।
रणजी ट्रॉफी फाइनल के चौथे दिन विदर्भ से करुण नायर ने शतक लगा दिया। दानिश मालेवार 73 रन बनाकर आउट हुए। स्टंप्स तक दूसरी पारी में विदर्भ ने 4 विकेट खोकर 249 रन बना लिए हैं। टीम ने 286 रन की बढ़त बना ली है।
नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में केरल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। विदर्भ ने पहली पारी में 379 बनाए। वहीं, केरल 342 रन पर ऑलआउट हो गया। इस तरह विदर्भ को पहली पारी में 37 रन की बढ़त मिली।
विदर्भ की शुरुआत खराब चौथे दिन विदर्भ ने दूसरी पारी में खेलना शुरू किया। पार्थ रेखडे 1 और ध्रुव शोरे 5 रन बनाकर आउट हुए। दानिश मालेवार ने 73 रन बनाकर करुण नायर के साथ 182 रन की पार्टनरशिप की। उनके बाद यश राठौड़ 24 रन बनाकर आउट हुए।
टीम ने 238 रन पर 4 विकेट गंवा दिए। दिन का खेल खत्म होने तक करुण नायर 132 और अक्षय वाडकर 4 रन बनाकर नॉटआउट रहे। केरल से एमडी नीधेश, जलज सक्सेना, आदित्य सरवटे और अक्षय चंद्रन ने 1-1 विकेट लिया।

शतक मारने के बाद सेलिब्रेट करते करुण नायर।
तीसरे दिन केरल 342 रन पर ऑलआउट शुक्रवार को मुकाबले के तीसरे दिन केरल की टीम स्टंप्स तक 342 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम ने 131/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था। कप्तान सचिन बेबी ने 98 रन बनाए। नागपुर के VCA स्टेडियम में विदर्भ को पहली पारी में 37 रन की बढ़त मिली। टीम से दर्शन नालकंडे, हर्ष दुबे और पार्थ रेखडे ने 3-3 विकेट लिए। पहली पारी में दानिश मालेवार ने शतक लगाया था। पढ़ें पूरी खबर…
दूसरे दिन विदर्भ पहली पारी में 379 पर ऑलआउट

विदर्भ के लिए दानिश मालेवार ने 285 बॉल पर 153 रन बनाए।
गुरुवार को मुकाबले के दूसरे दिन विदर्भ की टीम पहली पारी में 379 रन पर ऑलआउट हो गई है। टीम ने आज 254/4 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। टीम ने 125 रन जोड़े और आखिरी 6 विकेट गंवा दिए। केरल ने स्टंप्स तक 3 विकेट खोकर 131 रन बना लिए। पढ़ें पूरी खबर…
पहले दिन विदर्भ ने 4 विकेट गंवाए

करुण नायर ने 86 रन बनाए।
विदर्भ ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट खोकर 254 रन बना लिए हैं। दानिश मालेवार ने शतक लगाया। लंच तक विदर्भ ने 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाए। दानिश मालेवार और करुण नायर नाबाद लौटे। ध्रुव शोरे 16 और दर्शन नालकांडे 1 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, पार्थ रेखाडे खाता भी नहीं खेल सके। पढ़ें पूरी खबर…
सेमीफाइनल में विदर्भ ने मुंबई, केरल ने गुजरात को हराया था नागपुर के VCA स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल में विदर्भ ने मुंबई को 80 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाया था। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में गुजरात के खिलाफ केरल पहली पारी में 2 रन की बढ़त लेने के कारण फाइनल में पहुंचा था।