Worst Countries For Non Resident Indians: विदेश में नौकरी करने का सपना हर शख्स देखता है. लेकिन विदेशों में काम करना आसान नहीं है. लोग अच्छे जीवन और बेहतर सैलरी की तलाश के लिए विदेशों में जाते हैं. ज्यादातर लोगों का उद्देश्य बेहतर सैलरी ही होता है. अगर विदेश में नौकरी बात छिड़ती है तो यूरोप का जिक्र जरूर होता है. लेकिन वहां नौकरी के लिए हां करने से पहले विदेशों की हकीकत जानना जरूरी है. क्योंकि लोगों को विदेशों में नौकरी के लिए तमाम मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. दूर के ढोल भले ही सुहावने लगते हों, लेकिन हकीकत कुछ और ही है.
भारत की शहजादी को विदेश में हुई फांसी
इस बात को आप ऐसे समझ सकते हैं कि उत्तर प्रदेश की रहने वाली शहजादी को यूएई में फांसी दे दी गई. उसके ऊपर आरोप था कि उसने 4 महीने के बच्चे की मौत में लापरवाही बरती. विदेश मंत्रालय ने कहा कि शहजादी को इसलिए नहीं बचाया जा सका, क्योंकि फांसी की सजा की जानकारी 13 दिन के बाद मिली. शहजादी भले ही दुनिया में नहीं रही, लेकिन तमाम भारतीय अभी भी विदेशों की जेलों में कैद हैं. केंद्र सरकार ने कुछ वक्त पहले लोकसभा में इस बात की जानकारी दी थी कि दुनिया के 86 देशों में 10,152 भारतीय कैद हैं. इनमें सबसे ज्यादा भारतीय साउदी अरब और यूएई की जेलों में बंद हैं.
भारतीयों के लिए कौन से देश असुरक्षित
अब सवाल ये उठता है कि अगर विदेशों के कानून इतने सख्त हैं और भारतीयों के लिए सही नहीं हैं तो आखिर वो कौन से देश हैं, जहां पर इंडियंस का नौकरी करना सुरक्षित नहीं है. इनके बारे में बताते हैं-
वेनेजुएला
वेनेजुएला में इकोनॉमिक स्टेबिलिटी नहीं है. यहां पर महंगाई बहुत ज्यादा है और सुरक्षा के लिहाज से भी ये देश ठीक नहीं है. ऐसे में ये सब बातें इसे काम करने के लिए चुनौतीपूर्णं बनाती हैं.
नॉर्थ कोरिया
इस देश में तो तानाशाह का शासन चलता है, इसलिए स्वतंत्रता पर बहुत ज्यादा पाबंदी है. इस देश में बेसिक ह्यूमन राइट्स भी नहीं हैं और विदेशियों के लिए नौकरी के सीमित अवसर हैं.
अफगानिस्तान
इस देश में तो अब तालिबानी लड़ाकों का शासन है. वहां पर उनके अपने नागरिक भी तालिबान से सुरक्षित नहीं हैं. सुरक्षा और इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी की वजह से यहां रहना ठीक नहीं है.
हैती
यहां पर भी आर्थिक अस्थिरता है, क्राइम रेट बहुत ज्यादा है, हेल्थ केयर सिस्टम बहुत ज्यादा खराब है. ऐसे में इस देश में काम करना चुनौती से कम नहीं है.
ईराक
ईराक में नागरिकों और विदेशियों की सुरक्षा, चल रहा कॉन्फ्लिक्ट और विदेशियों के लिए रोजगार के सीमित अवसर हैं.