नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से सीयूईटी पीजी एग्जाम की सिटी स्लिप जारी कर दी गई है. जो उम्मीदवार इस एग्जाम में शामिल होने जा रहे हैं, वह इसे आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG पर जाकर तुरंत डाउनलोड कर लें.
इस स्लिप के जरिए कैंडिडेट्स को इस बात की जानकरी होगी कि परीक्षा के लिए उन्हें किस शहर में जाना होगा. एग्जाम में शामिल उम्मीदवारों के लिए बेहद जल्द ही एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे. हालांकि अभी एजेंसी की तरफ से कोई डेट तय नहीं की गई है.
सीयूईटी पीजी 2025 एग्जाम का आयोजन 13 मार्च से लेकर 1 अप्रैल 2025 तक होगा. परीक्षा 2025 157 विषयों के लिए तीन शिफ्ट में आयोजित होगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक रहेगी. जबकि दूसरी पाली दोपहर 12:30 बजे से 2 बजे तक और तीसरी शिफ्ट शाम 4 बजे से 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी.
यह भी पढ़ें: CISF में जॉब पाने का बेहतरीन मौका, 1161 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
इतने कैंडिडेट्स देंगे एग्जाम
परीक्षा का आयोजन बीते कुछ सालों से किया जा रहा है. इसके जरिए उम्मीदवारों को पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में दाखिला मिलता है. आयोजन के तहत सेंट्रल यूनिवर्सिटी, स्टेट यूनिवर्सिटी और शामिल निजी विश्वविद्यालयों में एडमिशन मिलता है. इस वर्ष एग्जाम के लिए कुल 4,12,024 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है. एजेंसी की तरफ से एग्जाम की अवधि 105 मिनट से घटाकर 90 मिनट कर दिया गया है. जबकि सवालों की संख्या में कोई बदलाव नहीं है.
यह भी पढ़ें- ओडिशा पुलिस SI परीक्षा 8 मार्च से शुरू, परीक्षा हॉल में एंट्री से पहले जान लें जरूरी गाइडलाइंस
ऐसे डाउनलोड करें
- स्टेप 1: सबसे पहले NTA की आधिकारिक वेबसाइट exams.ntaonline.in/CUET-PG पर जाएं.
- स्टेप 2: होमपेज पर “CUET PG 2025 City Intimation Slip डाउनलोड लिंक” पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अपना Application ID, Password और Security Pin दर्ज करें.
- स्टेप 4: कैप्चा को भरें और ‘Submit’ पर क्लिक करें.
- स्टेप 5: आपकी CUET PG 2025 City Intimation Slip स्क्रीन पर दिखाई देगी.
- स्टेप 6: इसे डाउनलोड करके आगे के उपयोग के लिए सेव कर लें.
यह भी पढ़ें- UPSC CAPF Recruitment 2025: असिस्टेंट कमांडेंट के 375 पदों पर निकली वैकेंसी, ये कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI