Cabinet Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट बैठक में उस समय तनाव बढ़ गया जब विदेश मंत्री मार्को रूबियो और उद्योगपति एलन मस्क के बीच तीखी बहस हो गई. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार ये बहस कर्मचारियों में की गई कटौती के मुद्दे पर हुई. इस दौरान रूबियो ने मस्क पर झूठ बोलने का आरोप लगाया जिससे माहौल और गरमा गया.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार इस बैठक में ट्रंप ने अपने कैबिनेट प्रमुखों को स्पष्ट कर दिया कि सरकारी एजेंसियों में स्टाफिंग और नीति को लेकर अंतिम फैसला उन्हीं का होगा न कि मस्क का. जानकारी के अनुसार हाल के दिनों में अमेरिका में सरकारी एजेंसियों में बड़े पैमाने पर छंटनी की गई है जिससे कई विभाग प्रभावित हुए हैं. इस मुद्दे पर रूबियो और मस्क के बीच तीखी बहस हो गई.
अमेरिका में बड़े पैमाने पर नौकरियों में कटौती
ट्रंप प्रशासन ने सरकारी नौकरियों में भारी कटौती की है जिसे लेकर कई विभागों में असंतोष है. ट्रंप का कहना है कि सरकार पर 36 लाख करोड़ डॉलर का कर्ज है और इसे कम करने के लिए कड़े फैसले लेने की जरूरत है. पिछले साल अमेरिका को करोड़ों डॉलर का घाटा हुआ था जिसे देखते हुए सरकारी खर्चों में कटौती की जा रही है.
ट्रंप ने बहस को किया खारिज
जब ट्रंप से इस बहस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे खारिज कर दिया. उन्होंने कहा “ऐसा कुछ नहीं हुआ. कोई क्लैश नहीं हुआ. एलन और मार्को बहुत अच्छे से पेश आते हैं और दोनों शानदार काम कर रहे हैं.” ट्रंप ने रूबियो की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने विदेश मंत्री के रूप में शानदार काम किया है वहीं मस्क को एक अनोखा और प्रभावशाली व्यक्ति बताया.
पहले भी हो चुकी हैं तीखी बहसें
इससे पहले भी ट्रंप प्रशासन में तीखी बहसें हो चुकी हैं. हाल ही में व्हाइट हाउस में यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की और ट्रंप के बीच शांति प्रस्ताव को लेकर गर्मागर्म बहस हुई थी. ट्रंप ने जेलेंस्की पर समझौता न करने का आरोप लगाया था और कहा था कि अमेरिका ने यूक्रेन को 350 अरब डॉलर और सैन्य उपकरण दिए हैं लेकिन उनके रुख में बदलाव नहीं आया.