नई दिल्ली29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
HCL के फाउंडर शिव नाडर ने HCL कॉर्प और वामा दिल्ली में अपनी 47% हिस्सेदारी बेटी रोशनी नाडर मल्होत्रा को गिफ्ट की।
एचसीएल (HCL) ग्रुप के संस्थापक शिव नाडार ने हाल ही में बेटी रोशनी नाडार मल्होत्रा को कंपनी की 47% हिस्सेदारी ट्रांसफर की।
‘ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स’ के मुताबिक, 3.13 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ रोशनी अब तीसरी सबसे अमीर भारतीय बन गई हैं। उनसे ज्यादा संपत्ति सिर्फ मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी के पास है।
रोशनी से पहले उनके पिता शिव नाडार भारत के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति थे। उनके नेतृत्व वाली एचसीएल टेक्नोलॉजी देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी है। इसका मार्केट कैप 4.20 लाख करोड़ रुपए है। इसमें अब आधी से ज्यादा हिस्सेदारी शिव नाडार की बेटी के पास है।
रोशनी ब्रिटेन की नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हैं। उन्होंने केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए भी किया है। रोशनी ने ब्रिटेन में स्काई न्यूज में बतौर प्रोड्यूसर करिअर की शुरुआत की थी।

सावित्री जिंदल से आगे निकली रोशनी रोशनी नाडार अब देश की सबसे अमीर महिला भी हैं। इस मामले में उन्होंने सावित्री जिंदल को पीछे छोड़ दिया है, जिनके पास 2.63 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति है। जिंदल पांचवीं अमीर हस्ती हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स- इंडिया लिस्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी 7.7 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ सबसे अमीर भारतीय बने हुए हैं। दूसरे नंबर पर गौतम अडाणी की संपत्ति करीब 6 लाख करोड़ रुपए है।
अमेरिका के साथ पार्टनरशिप में भूमिका रोशनी यूएस-इंडिया स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप फोरम के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हैं। वह ‘द नेचर कंजर्वेंसी’ के ग्लोबल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में भी शामिल हैं। इसके अलावा वे एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी के बोर्ड में इंडिपेंडेंट डायरेक्टर भी हैं।
रोशनी शिव नाडार फाउंडेशन की ट्रस्टी हैं। बिजनेस और समाज में योगदान के लिए उन्हें कई बार फॉर्च्यून इंडिया की सबसे शक्तिशाली महिलाओं की लिस्ट में शामिल किया जा चुका है।
आईबीएम के 7 प्रोडक्ट्स का अधिग्रहण रोशनी 2009 में पिता की कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एचसीएल इन्फोसिस्टम्स की होल्डिंग कंपनी एचसीएल कॉरपोरेशन में शामिल हुईं थीं। 2020 में एचसीएल टेक की चेयरपर्सन बनीं। उनके नेतृत्व में एचसीएल ने 13,740 करोड़ रुपए में आईबीएम के 7 प्रोडक्ट्स का अधिग्रहण किया। यह एचसीएल के इतिहास में सबसे बड़ा अधिग्रहण था।

दुनिया के 52वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं शिव नादर 79 साल के शिव नादर एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड और शिव नादर फाउंडेशन के फाउंडर तथा चेयरमैन इमेरिटस हैं। शिव नादर दुनिया के 52वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के अनुसार उनकी नेटवर्थ 34.4 बिलियन डॉलर (2.99 लाख करोड़ रुपए) है।
1976 में हुई थी HCL टेक की शुरुआत HCL टेक के फाउंडर शिव नाडर हैं। उन्होंने HCL को 1976 में स्थापित किया था। इसके चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और मैनेजिंग डायरेक्टर सी विजयकुमार हैं। कंपनी डिजिटल, इंजीनियरिंग, क्लाउड और सॉफ्टवेयर का काम करती है। HCL में 2,27,481 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं।
………………………
रोशनी नाडार से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
शिव नाडर ने HCL-कॉर्प की 47% हिस्सेदारी बेटी को दी: यह कदम सक्सेशन प्लान का हिस्सा, रोशनी अब सबसे बड़ी शेयरहोल्डर

HCL के फाउंडर शिव नाडर ने HCL कॉर्प और वामा दिल्ली में अपनी 47% हिस्सेदारी बेटी रोशनी नाडर मल्होत्रा को गिफ्ट की है। 6 मार्च को यह ट्रांसफर किया गया। गिफ्ट से पहले शिव नादर के पास इसकी 51% और रोशनी के पास 10.33% शेयरहोल्डिंग थी। पूरी खबर पढ़ें…