Amitabh Bachchan Banned By Film Magazines: अमिताभ बच्चन सदी के महानायक हैं और वे फैंस के दिलों पर राज करते हैं. बॉलीवुड के शहंशाह ने अपने अब तक के करियर में तमाम शानदार फिल्में दी हैं जिन्हें फैंस बेहद पसंद करते हैं. हालांकि, अपने करियर के पीक पर जब बिग बी की लगभग सभी फ़िल्में सुपरहिट साबित हो रही थीं तब अभिनेता को 1975 की इमरजेंसी के दौरान एक हैरान कर देने वाली सिचुएशन का सामना करना पड़ा था. दरअसल कुछ फ़िल्म मैग्जींस ने अमिताभ बच्चन पर बैन लगा दिया था.
फिल्म मैग्जीन ने अमिताभ बच्चन पर क्यों लगाया था बैन
फिल्म क्रिटिक और राइटर भारती एस. प्रधान ने एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में इस घटना के बारे में बात की थी और कहा, “इमरजेंसी हटने के तुरंत बाद, कुछ मैग्जीन ने मिलकर अमिताभ बच्चन पर बैन लगा दिया था क्योंकि उन्हें लगा कि वह और वीसी शुक्ला सभी कांग्रेस के लोगों का एक गिरोह हैं और वे सभी कॉपी को ब्लू-पेंसिल कर रहे थेय”
प्रधान ने यह भी बताया कि बायकॉट के कारण अजीबोगरीब सिचुएशन पैदा हो गयी थी. मैग्जीन ने बिग बी का नाम लेने से परहेज करना शुरू कर दिया था. प्रधान ने कहा, “अगर हेमा मालिनी की कोई फिल्मोग्राफी होती और अमिताभ बच्चन उनके को-एक्टर होते, तो वे उनके नाम के बजाय सिर्फ़ कोमा लगा देते थे क्योंकि अमिताभ बच्चन पर बैन लगा दिया गया था, इसलिए आप उनका नाम पत्रिका में नहीं डाल सकते थे.”
अमिताभ ग्रुप फोटो में खड़े होते थे दाईं या बाईं और
प्रधान ने आगे बताया कि शोले एक्टर इस स्थिति से अच्छी तरह वाकिफ थे.उन्होंने कहा, “अगर वे कहीं ग्रुप फोटो ले रहे होते, तो एक बार जब उन्हें (अमिताभ बच्चन) को पता चल जाता कि वे ऐसा करने वाले हैं, तो जब कोई ग्रुप फोटो होता, तो वह सबसे दाईं ओर या सबसे बाईं ओर खड़े हो जाते थे.” प्रधान ने याद करते हुए कहा, “उन्होंने मुझसे कहा, ‘बस उनकी कटिंग को सुविधाजनक बनाने के लिए, मैं सबसे दाईं ओर या सबसे बाईं ओर खड़ा हो जाऊंगा.”
ये भी पढ़ें:-बेहद रोमांटिक थे राजेश खन्ना, डिंपल से की थी शादी लेकिन किसी और संग टूथब्रश करते थे शेयर