Simple OneS में 3.7 kWh की फिक्स्ड बैटरी और 8.5 kW की मोटर दी गई है। इसकी टॉप स्पीड 105 km/h की है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में चार राइडिंग मोड – Eco, Ride, Dash और Sonic दिए गए हैं। यह Sonic मोड में 2.55 सेकेंड में 0 से 40 kmph की स्पीड पर पहुंच सकता है। Simple OneS में 7 इंच टचस्क्रीन डैशबोर्ड दिया गया है, जिससे राइडर इनकिंग कॉल्स ले सकते हैं और Wifi को एक्सेस कर सकते हैं। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी है। इसके डैशबोर्ड में कस्टमाइजेबल थीम्स, ऐप इंटीग्रेशन और ओवर-द-एयर अपडेट भी मिलेंगे।
कंपनी ने फरवरी में Simple One का Gen 1.5 वर्जन पेश किया था। इसकी IDC रेंज लगभग 248 किलोमीटर की है। Simple One में 5kWh की बैटरी दी गई है। इसका भार 134 किलोग्राम का है। इसे ब्लू, ब्लैक, रेड और व्हाइट कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा डुअल टोन कलर्स जैसे कि व्हाइट और ब्लैक के साथ रेड अलॉय व्हील जैसे डिजाइन हैं।
Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5 kWh लिथियम आयन बैटरी है। इसकी बैटरी दो पैक में है, जिसमें एक फिक्स्ड है और एक रिमूवेबल है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 212 km किमी की रेंज दे सकता है। इसकी बैटरी एक पर्मानेंट मैग्नेट मोटर को पावर देती है जो 8.5kW की पीक पावर और 72Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। यह 2.77 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर की स्पीड पकड़ सकता है। इसकी टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा की है। इसे लगभग छह घंटे में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करने पर चार्जिंग की अवधि कम हो जाएगीSimple Energy की योजना अपने नेटवर्क को 23 राज्यों में 150 नए स्टोर्स और 200 सर्विस सेंटर्स तक बढ़ाने की है। कंपनी के CEO, Suhas Rajkumar ने बताया, “हमारा मानना है कि इनोवेशन एक यात्रा है। हम Simple OneS के लॉन्च के साथ इस प्राइस सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ रेंज उपलब्ध कराकर खुश हैं। अधिक फीचर्स और बेहतर अफोर्डेबिलिटी के साथ, हम प्रीमियम EV टेक्नोलॉजी को अधिक राइडर्स तक पहुंचा रहे हैं।”
<!–
–>
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Electric Vehicles, Range, Battery, Demand, Market, Simple Energy, Features, Speed, Ola Electric, Sales, Manufacturing, Stores, EV, Prices