- Hindi News
- Tech auto
- Mahindra XUV 700 Ebony Edition Price 2025; Car Specifications & Features Explained
नई दिल्ली5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में नया महिंद्रा XUV700 का एबोनी एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने कार को ऑल ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर थीम के साथ पेश किया है और इसका ओवरऑल डिजाइन रेगुलर जैसा ही है। SUV में सिल्वर एलिमेंट्स भी दिए गए हैं।
यह SUV सिर्फ टॉप-स्पेक AX7 और AX7 L वैरिएंट में अवेलेबल है। XUV700 एबोनी एडिशन रेगुलर मॉडल से 15,000 रुपए महंगा है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 19.64 लाख रुपए से शुरू होती है, जो टॉप वैरिएंट में 24.14 लाख रुपए तक जाती है। यह डार्क एडिशन सीमित समय तक उपलब्ध रहेगा।
आप SUV को ऑनलाइन या डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं, डिलीवरी जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। इसका मुकाबला हुंडई अल्कजार, MG हेक्टर प्लस और टाटा सफारी से है। इसके 5 सीटर वर्जन की टक्कर एमजी हेक्टर, टाटा हैरियर और हुंडई क्रेटा से है।


एक्सटीरियर डिजाइन: स्टील्थ ब्लैक कलर और 18 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स महिंद्रा XUV700 के इबोनी एडिशन में सबसे खास इसका शाइनी ब्लैक पैंट है, जिसे कंपनी स्टील्थ ब्लैक कलर कह रही है। इसका एक्सटीरियर डिजाइन रेगुलर मॉडल जैसा ही है। इसमें हेडलाइट्स, LED डेटाइम रनिंग लैंप्स, LED फॉगलैंप्स और टेललाइट्स रेगुलर मॉडल जैसे ही हैं, लेकिन इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं।
इसमें 18 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स, ग्रिल पर ब्लैक इंसर्ट्स, ब्लैक रूफ रेल्स और ब्लैक ORVM’s जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसकी फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स सिल्वर फिनिशिंग में है, वहीं डोर हैंडल्स पर क्रोम एसेंट्स हैं।
रेगुलर मॉडल से अलग दिखाने के लिए इसमें फ्रंट डोर पर ORVM’s के नीचे इबोनी की बैजिंग दी गई है। इस नए वर्जन के जुड़ने के साथ ही XUV700 अब 8 मोनोटोन और 5 डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर में अवेलेबल है।

इंटीरियर और फीचर्स: 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम कार का केबिन भी रेगुलर मॉडल जैसा ही है, लेकिन यहां ऑल ब्लैक थीम मिलेगी। इसमें सीटों पर सफेद सिलाई के साथ इबोनी ब्लैक कलर की लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री और डैशबोर्ड शामिल हैं।
इसके अलावा, कार में लाइट ग्रे हेडलाइनर, डैशबोर्ड और डोर पैनल पर सिल्वर एसेंट्स भी दिए गए हैं। इसके अंदर वाले डोर हैंडल्स, सेंटर कंसोल, एसी वेंट, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और गियर कंसोल को पियानो ब्लैक फिनिशिंग दी गई है।
इबोनी एडिशन में रेगुलर मॉडल वाले ही फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, डुअल-जोन ऑटोमेटिक एसी और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें शामिल हैं। इसके अलावा इसमें वायरलेस फोन चार्जर, 12-स्पीकर सोनी ऑडियो सिस्टम और ऑटोमैटिक हेडलाइट्स और वाइपर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

सेफ्टी फीचर्स: 360 डिग्री कैमरा के साथ ADAS सेफ्टी के लिए कार में 7 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट और फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग सहित एडवांस्ड ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) टेक्नोलॉजी से भी लैस है।