Bollywood Celebs On Sunita Williams Return: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की धरती पर वापसी हो चुकी है. सुनीता की वापसी पर फिल्म जगत के सितारे भी खुशी से झूमते नजर आए. अभिनेता आर माधवन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उनका स्वागत किया और ‘सबकी प्रार्थनाएं स्वीकार’ होने की बात कही. वहीं, अभिनेता चिरंजीवी ने उनकी वापसी को ‘ब्लॉकबस्टर’ बताया.
माधवन ने सुनीता विलियम्स की वापसी पर जताई खुशी
माधवन ने सुनीता विलियम्स का एक वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लिखा, “धरती पर आपका स्वागत है डियर सुनीता विलियम्स. हमारी प्रार्थनाएं आज सफल हुईं. आपको सुरक्षित और मुस्कुराते देखकर बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है, करीब 260 से ज्यादा दिन तक स्पेस में रहने के बाद सुरक्षित लौटना यह भगवान की कृपा और करोड़ों लोगों की दुआओं का असर है. पूरी टीम और क्रू को बधाई.”
चिरंजीवी ने भी जाहिर की खुशी
अभिनेता चिरंजीवी ने एक्स हैंडल पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा, “पृथ्वी पर आपका स्वागत है सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर. अंतरिक्ष में 8 दिन के लिए गए और 286 दिनों के बाद वापस लौटे, पृथ्वी के चारों ओर आश्चर्यजनक 4577 चक्कर लगाने के बाद! ऐतिहासिक और वीरतापूर्ण घर वापसी.” उन्होंने आगे कहा, “आपकी कहानी बेमिसाल, बेहद रोमांचकारी, अविश्वसनीय रूप से अब तक का सबसे बड़ा रोमांच है. एक ट्रू ब्ल्यू ब्लॉकबस्टर! आपको खूब ताकत मिले!”इसके साथ ही उन्होंने सुनीता विलियम्स को धरती पर लाने वाले स्पेस एक्स ड्रैगन और क्रू9 का भी धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा, “उन्हें वापस लाने के लिए स्पेस एक्स ड्रैगन और क्रू टीम को धन्यवाद और बधाई.”
WELCOME BACK TO EARTH 🌏
Sunita Williams & Butch Wilmore !! 🙏HISTORIC & HEROIC ‘HOME’ COMING!!!
Went for 8 Days to Space & Returned after 286 Days, after an Astonishing 4577 orbits around earth !Your Story is Unmatchably Dramatic, Utterly Nerve – Wracking , Unbelievably…
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) March 19, 2025
बता दें, सुनीता विलियम्स के साथ बुच विल्मोर की भी वापसी हो चुकी है. दोनों को धरती पर लेकर आए ड्रैगन कैप्सूल ने भारतीय समय के अनुसार सुबह साढ़े तीन बजे के करीब फ्लोरिडा के समुद्री तट पर सफल लैंडिंग की.
ये भी पढ़ें:- ना शाहरुख ना सलमान और ना ही अल्लू अर्जन, ये एक्टर बना नंबर 1 स्टार, यहां चेक करें टॉप 10 की लिस्ट