हाल ही में हमारा interview Roadies double cross के famous contestant Rishabh Sachdeva के साथ हुआ जो की एक fitness influencer भी हैं. बातचीत करते दौरान, उन्होंने हमें बताया की Roadies के बाद उनकी life में कौनसे drastic changes आये? उन्होंने हमसे roadies में जाने का reason भी बताया साथ ही उन्होंने कहा roadies में जाना इतना भी आसान नहीं होता आपको उसके लिए बहुत मेहनत और sacrifices करने पड़ते हैं. उन्होंने हमें अपने favorite team leader के बारे में भी बताया की वह भले ही team Rhea में हो पर वह हमेशा से ही Elvish के बहुत बड़े fan रहे है और वह उनकी ही team में जाना चाहते थे बातों के दौरान उन्होंने roadies में बने अपने दोस्तों के बारे में भी बताया.
