BSNL के इस प्लान की कीमत 2,399 रुपये, जिसमें कंपनी अब 425 दिन तक की वैधता प्रदान करती है। बात यदि प्लान के तहत मिलने वाले बेनेफिट्स की करें, तो यह काफी आकर्षक हैं। बीएसएनएल के इस रीचार्ज प्लान में आपको रोज़ाना 3GB डाटा इस्तेमाल के लिए प्रदान किया जाता है। वहीं, डेली डाटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 80 kbps हो जाती है, आपसे किसी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता। 425 दिन की वैधता और डेली 3 जीबी डाटा के हिसाब से आपको यह प्लान कुल मिलाकर 1,275GB डाटा मुहैया कराएगा।
इसके साथ इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट भी शामिल है, जिसके तहत आप सभी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा इस प्लान में आपको रोज़ाना 100 एसएमएस भी फ्री भेजने की सुविधा मिलती है। यह तो रही समान्य बेनेफिट्स की बात, इसके अलावा यह प्लान पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन (PRBT) के साथ अनलिमिटेड सॉन्ग चेंज ऑप्शन + EROS Now entertainment के रूप में ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी प्रदान करता है।
<!–
–>
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।