- Hindi News
- Utility
- Punjab National Bank Launches 34 New Products On Its 131st Foundation Day
नई दिल्ली10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने शनिवार को 34 नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए। इसमें 12 कस्टमर सेंट्रिक डिपॉजिट स्कीम्स और 10 डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन प्रोडक्ट्स शामिल हैं।
इन इनोवेटिव प्रोडक्ट्स को फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्रेटरी एम नागराजू की मौजूदगी में पंजाब नेशनल बैंक के 131वें स्थापना दिवस पर लॉन्च किया गया।
PNB ने कहा- शुरू की गई डिपॉजिट स्कीम्स में सैलरी प्रोफेशनल, विमेंस, डिफेंस प्रोफेशनल, किसानों, NRI, सीनियर सिटीजन, पेंशनर, स्टूडेंट्स और युवाओं के लिए भी स्कीम्स शामिल हैं। बैंक ने क्यूआर कोड बेस्ड कस्टमर फीडबैक मैकेनिज्म भी शुरू किया है।
PNB के एमडी और सीईओ अशोक च्रंद्र ने कहा- “हम अपने ग्रीवेंस रिड्रेसल सिस्टम को लगातार बेहतर कर रहे हैं। कॉल सेंटर ऑपरेशन को भी बेहतर कर रहे हैं। सर्विस क्वालिटी को भी टेक्नोलॉजी की मदद बेहतर कर रहे हैं।
मई में घोषित होंगे चौथी तिमाही के नतीजे
पंजाब नेशनल बैंक के चौथी तिमाही के नतीजे मई 2025 में घोषित किए जाएंगे। तीसरी तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर में बैंक का मुनाफा पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले मुनाफा 106% बढ़ा था। वहीं, कंपनी की कुल आय में 15% तक बढ़ोतरी देखी गई थी।
- बैंक का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 4648.60 करोड़ रुपए रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 2252.67 करोड़ रुपए था।
- पीएनबी ने बताया कि उसकी कुल आय सालाना आधार पर 30527.38 करोड़ रुपए से बढ़कर 35286.43 करोड़ रुपए हो गई।
- बैंक ने ब्याज के रूप में 20,307 करोड़ रुपए चुकाए, जो पिछले साल की इसी तिमाही में चुकाए गए 16,995 करोड़ रुपए से 19% ज्यादा है।
PNB की पहली ब्रांच लाहौर में खुली थी
PNB 12 अप्रैल 1895 को अस्तित्व में आया था। इसकी पहली ब्रांच लाहौर में थी। संचालन के केवल 7 महीने बाद 4% का पहला लाभांश घोषित किया गया था।
स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय इस बैंक में खाता खोलने वाले पहले व्यक्ति थे, जो लाहौर में अनारकली में आर्य समाज मंदिर के सामने की इमारत में स्थित था।