आंध्र प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSEAP) आज क्लास 10वीं यानी SSC परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया है. रिजल्ट को छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट results.bse.ap.gov.in, results.bie.ap.gov.in, results.apcfss.in और bie.ap.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
इस बार करीब 6.19 लाख छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था, जो 17 मार्च से 31 मार्च 2025 तक राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर और रोल कोड की जरूरत होगी.
स्कोरकार्ड में यह जानकारी होगी
- परीक्षार्थी का नाम
- रोल नंबर
- जन्मतिथि
- विषयवार अंक
- कुल प्राप्तांक
- पास/फेल की स्थिति
WhatsApp पर ऐसे पाएं अपना रिजल्ट
आंध्र प्रदेश बोर्ड (BSEAP) के 10वीं क्लास के छात्र अब अपना रिजल्ट WhatsApp के जरिए भी बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. अब ना वेबसाइट की भीड़, ना OTP की टेंशन सिर्फ एक “Hi” और आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
WhatsApp पर कैसे देखें रिजल्ट
सबसे पहले अपने मोबाइल में 9552300009 नंबर को सेव करें.
फिर WhatsApp खोलें और इस नंबर पर “Hi” भेजें.
रिप्लाई में आपको Education Services चुनने का विकल्प मिलेगा.
इसके बाद SSC Public Exam या Open School Inter Results का ऑप्शन चुनें.
अब अपना Hall Ticket Number दर्ज करें.
पास होने के लिए कितने अंक चाहिए?
परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 35% अंक और कुल मिलाकर 33% अंक प्राप्त करने होंगे.
यह भी पढे़ं: अब CBSE के साथ उड़ान भरेंगे दिल्ली के स्पेशल स्कूल्स, 9वीं में प्रवेश के लिए परीक्षा जल्द
पिछले साल
साल 2024 में AP SSC का कुल पास प्रतिशत 86.69% था. लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर था. लड़कियों ने 89.17% और लड़कों ने 84.32% की सफलता दर हासिल की थी.
यह भी पढे़ं: UPSC क्लियर करने के कितने दिन बाद कैंडिडेट्स को मिलती है सैलरी, कितनी होती है पहली तनख्वाह?
कैसे देखें अपना रिजल्ट
- सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं results.bse.ap.gov.in
- इसके बाद छात्र SSC/10th Result 2025 लिंक पर क्लिक करें
- फिर छात्र रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें
- अब स्टूडेंट्स स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा
- इसके बाद PDF डाउनलोड करें या प्रिंट निकाल लें
यह भी पढ़ें: UPSC ने जारी किया सिविल सर्विस एग्जाम का फाइनल रिजल्ट, ये हैं टॉपर्स के नाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI