देशभर के लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर है! नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने कक्षा 6वीं और कक्षा 9वीं की ग्रीष्मकालीन बाउंड प्रवेश परीक्षा 2025 के अंक आधिकारिक रूप से घोषित कर दिए हैं.
जो छात्र लंबे समय से अपने स्कोर का इंतजार कर रहे थे वह अब navodaya.gov.in पर जाकर अपने अंकों की जांच कर सकते हैं और स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढे़ं: शक्ति दुबे से लेकर हर्षिता गोयल तक, ये हैं UPSC में टॉप करने वालीं पांच लड़कियां
कक्षा 6वीं प्रवेश परीक्षा
नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में दाखिले के लिए हर साल भारी संख्या में छात्र आवेदन करते हैं. ग्रीष्मकालीन बाउंड परीक्षा 2025 में देश के विभिन्न हिस्सों से लाखों छात्रों ने हिस्सा लिया था. इस परीक्षा के आधार पर छात्रों का चयन मेरिट लिस्ट के जरिए किया जाएगा और उन्हें संबंधित नवोदय विद्यालयों में प्रवेश दिया जाएगा. इस वर्ष समर बाउंड क्षेत्रों का परीक्षा परिणाम पहले ही 25 मार्च 2025 को घोषित कर दिया गया था और अब 23 अप्रैल 2025 को अंकों की घोषणा भी कर दी गई है.
यह भी पढे़ं: पैदा होते ही कूड़े में फेंक गए थे मां-बाप, आंखों की चली गई थी रोशनी…अब इस विभाग में बन गई अफसर
कक्षा 9वीं लेटरल एंट्री परीक्षा
कक्षा 9वीं में दाखिले के इच्छुक छात्रों के लिए लेटरल एंट्री परीक्षा 8 फरवरी 2025 को आयोजित की गई थी. इसके एडमिट कार्ड 9 जनवरी 2025 को जारी किए गए थे. इस परीक्षा में सीमित सीटों पर नामांकन के लिए पूरे देश से योग्य छात्रों ने भाग लिया था. 25 मार्च 2025 को परिणाम घोषित हुआ और अब छात्रों को अपने अंक 23 अप्रैल 2025 से वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.
कैसे देखें स्कोर?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं.
- अब होमपेज पर दिए गए “Class 6/9 Marks 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके लॉगिन करें.
- फिर अपना स्कोर कार्ड स्क्रीन पर देखें और भविष्य के लिए डाउनलोड करें.
आगे क्या?
अब अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और पात्र छात्रों को संबंधित नवोदय विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जाएगा. जिन छात्रों को अच्छे अंक मिले हैं, उनके लिए यह सुनहरा मौका है नवोदय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में शिक्षा प्राप्त करने का.
यह भी पढे़ं: UPSC क्लियर करने के कितने दिन बाद कैंडिडेट्स को मिलती है सैलरी, कितनी होती है पहली तनख्वाह?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI