Jio के इस प्लान में ग्राहकों को रोज़ाना 3GB हाई-स्पीड डाटा मुहैया कराया जाता है, वो भी पूरे एक साल तक। इस लिहाज़ से आपको इस प्लान में 1,095 जीबी डाटा इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होगा। डेली कोटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाएगी। केवल डाटा की नहीं बल्कि इस प्लान में ग्राहकों को एक साल तक अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है, वो भी किसी भी नेटवर्क पर। इसके अलावा, इस प्लान में रोज़ाना 100 एमएसएम फ्री भेजने की सुविधा भी शामिल है।
अब बात करते हैं इस प्लान की कीमत की, यह जियो का लॉन्ग टर्म प्लान है जिसकी कीमत 3,499 रुपये है। जिसमें ग्राहकों को 365 दिन तक की वैधता प्राप्त होती है।
आपको बता दें, यह जियो का पहला एनुअल रीचार्ज प्लान है जिसमें आपको डेली 3 जीबी डाटा इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इससे पहले के वार्षिक प्लान में ग्राहकों को 2 जीबी डाटा इस्तेमाल के लिए मुहैया कराया जाता था। इसके अलावा, कंपनी का एक 2,399 रुपये का प्लान भी है, जिसमें ग्राहकों को 2 जीबी डाटा 365 दिन तक की वैधता के साथ प्राप्त होता है। वहीं, कंपनी के 2,599 रुपये के प्लान में भी 1 साल तक डेली 2 जीबी डाटा दिया जाता है, लेकिन इस प्लान में ग्राहकों को अतिरिक्त 10 जीबी डाटा और एक साल तक का Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन मिलता है।
<!–
–>
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।