Allu Arjun- Atlee AA22 X A6: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 और एटली निर्देशित जवान ब्लॉकबस्टर रही थीं. इन फिल्मों की भारी सफलता के बाद, अल्लू अर्जुन और एटली ने एक नए प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाया है. फिलहाल AA22 X A6 टाइटल के इस वाइल्डफायर प्रोजेक्ट को कथित तौर पर सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक बताया जा रहा है. चलिए जानते हैं इस फिल्म को कितने बजट में बनाया जा रहा है और स्टारकास्ट ने कितनी फीस ली है?
कितना है AA22 X A6 का बजट?
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, AA22 X A6 का बजट 800 करोड़ से ज्यादा है. इसमें 200 करोड़ की प्रोडक्शन कॉस्ट और शानदार विजुअल के लिए वीएफएक्स पर खर्च किए गए 250 करोड़ शामिल हैं. ये नितेश तिवारी और रणबीर कपूर की रामायण के बाद बनने वाली दूसरी सबसे महंगी भारतीय फिल्म है. रिपोर्ट के मुताबिक इसकी लागत 835 करोड़ बताई जा रही है.
फिल्म के लिए एटली को मिली कितना सैलरी
रिपोर्ट के मुताबिक एक करीबी सूत्र की मानें तो, एटली अल्लू अर्जुन के साथ अपनी फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये की सैलरी ले रहे हैं. उन्होंने शाहरुख खान के साथ फिल्म जवान के लिए कथित तौर पर 30 करोड़ रुपये कमाए थे. इसका मतलब यह है कि जवान के ब्लॉकबस्टर होने के बाद एटली की सैलरी में 233% का इजाफा हुआ है जो हैरान कर देने वाला है.
अल्लू अर्जुन कितनी ले रहे AA22 X A6 के लिए सैलरी
वहीं पहले यह खुलासा हुआ था कि अल्लू अर्जुन AA 22 X A6 के लिए बेस सैलरी के तौर पर 175 करोड़ रुपए लिए हैं. इसके अलावा, उन्होंने मुनाफे में 15% हिस्सेदारी के लिए एक बैकएंड डील भी की है. अगर फिल्म सफल हो जाती है, तो अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 के लिए कमाए गए 300 करोड़ से कहीं ज्यादा कमा सकते हैं. यानी अल्लू अर्जुन की तिजोरियां एक बार फिर नोटों से लबालब होने वाली है.
ये भी पढ़ें:-Sikandar Box Office Collection Day 10: ‘सिकंदर’ का हुआ बंटाधार, 10 दिन बाद भी नहीं वसूल पाई बजट, शॉकिंग है कलेक्शन