अगर आप फ्री में आधार अपडेट करना चाहते हैं तो अभी भी आपके पास मौका है. दरअसल, हाल में यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार कार्ड यूजर्स को बड़ी सहूलियत देते हुए अब इसे फ्री में अपडेट कराने की डेडलाइन को 3 महीनों के लिए बढ़ा दिया है. अब आधार यूजर्स 14 सितंबर की बजाय 14 दिसंबर, 2023 तक फ्री में आधार अपडेट कर सकेंगे.
यूआईडीएआई ने उन लोगों का अपने आधार को अपडेट करने की भी अपील की है, जिनका आधार कार्ड दस वर्ष पहले बना था. हालांकि, दस साल पुराने आधार को अपडेट करना अनिवार्य नहीं है. अथॉरिटी का कहना है कि आधार एक जरूरी दस्तावेज है. इसमें दर्ज जानकारियों का पूरा और सही होना, बहुत जरूरी है. इसलिए इसे अपडेट कराना आवश्यक है.
15 मार्च से जारी है फ्री अपडेट सुविधा
आधार कार्ड हर नागरिक के लिए जरूरी और महत्वपूर्ण पहचान प्रमाणों में से एक है. तमाम सरकारी कामों के लिए आधार कार्ड की सबसे पहले जरूरत पड़ती है. बैंक अकाउंट खुलवाना हो या फिर किसी सरकारी योजना का लाभ लेना हो, पासपोर्ट बनवाना हो या फिर रसोई गैस सिलेंडर की सब्सिडी लेनी हो, तकरीबन हर जगह आधार नंबर की मांग की जाती है. ऐसे में आधार अपडेट कराना भी बेहद जरूरी है. हालांकि, इस काम को कराने के लिए आमतौर पर चार्ज लगता है. लेकिन आधार को फ्री में अपडेट करने की सुविधा 15 मार्च से जारी है.
आधार में एड्रेस प्रूफ फ्री में कैसे अपलोड करें
- https://myaadhaar.uidai.gov.in/ ^(https://blogwire.in/goto/https://myaadhaar.uidai.gov.in/) पर जाएं.
- ‘लॉगिन’ पर क्लिक करें और अपना विशिष्ट 12 अंकों का आधार नंबर और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें.
- फिर ‘ओटीपी भेजें’ पर क्लिक करें और अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करें.
- अब सर्विसेज टैब के तहत ‘अपडेट आधार ऑनलाइन’ सलेक्ट करें.
- अब ‘प्रोसीड टू अपडेट आधार’ पर क्लिक करें और आप एड्रेस, नाम, जेंडर आदि में से जिसे अपडेट करना है वो चुन सकते हैं.
- अगर आपको एड्रेस अपडेट करना है तो उसे चुनें और प्रोसीड टू अपडेट आधार पर क्लिक करें.
- अब मांगी गई स्कैन्ड कॉपी अपलोड करें और जरूरी जानकारियां दर्ज करें.
- एक सर्विस रिक्वेस्ट नंबर जेनेरेट होगा. उसे स्टेटस ट्रेकिंग के लिए लिख लें.
- प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके आधार से जुड़े फोन नंबर पर एक एसएमएस आएगा.