Abir Gulaal Teaser: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान एक बार इंडियन सिनेमा में नजर आएंगे. वो कमबैक कर रहे हैं. उनकी फिल्म अबीर गुलाल का टीजर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में एक्ट्रेस वाणी कपूर फीमेल लीड रोल में हैं. टीजर में फवाद और वाणी को फ्लर्ट करते देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर इस टीजर और फवाद खान के कमबैक की चर्चा हो रही है.
क्या है टीजर में?
टीजर में दिखाया गया कि फवाद और वाणी एक कार में बैठे हुए हैं. फवाद खाना कुछ न कहो गाना गाते हैं. वाणी कपूर उनकी सिंगिंग से इम्प्रेस नजर आती हैं और गाने को एंजॉय करती हैं. इसके बाद फवाद खान वाणी को देखते हुए गाना पूरा करते हैं. फिर वाणी पूछती हैं कि क्या मेरे साथ फ्लर्ट कर रहे हो? तो फवाद बोलते हैं कि तुम चाहती हो कि मैं फ्लर्ट करूं? इसके बाद टीजर खत्म हो जाता है.
रोमांस की बात हो और अरिजीत सिंह का गाना न हो तो फिल्म अधूरी सी ही लगती है. इस फिल्म में भी अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज का भी जादू बिखेरा हो. फिल्म 9 मई को रिलीज होने वाली है.
यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स
फिल्म के टीजर को फैंस पसंद कर रहे हैं. फवाद के कमबैक से कुछ फैंस खुश हैं और कुछ लोग नाराज हैं कि पाकिस्तानी एक्टर को कास्ट किया है. यूजर्स का मिक्स रिस्पॉन्स मिल रहा है. एक यूजर ने लिखा- ऐसी फीलिंग है कि मेरा पिया घर आया ओ राम जी. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- दुनिया हील हो रही है. फाइनली वो एरा वापस आ गया. एक यूजर ने लिखा- फाइनली फवाद कमबैक कर रहा है. वहीं एक यूजर ने लिखा- हां, इसके बिना तो इंडिया में सूखा पड़ गया था पूरी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री खत्म हो गई थी.
वहीं कुछ यूजर को फवाद के अपोजिट वाणी कपूर पसंद नहीं आ रही है. एक फैन ने लिखा- हमारे किंग के अपोजिट आप किसी अच्छी हीरोइन को लेकर क्यों नहीं आए. उसकी फवाद की वाइब मैच नहीं कर रही है.
ये भी पढ़ें- Mohanlals Net Worth: बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं L2 Empuraan एक्टर मोहनलाल, बेशुमार दौलत के हैं मालिक, जानें- नेटवर्थ