Sunday, December 22, 2024
HomeBloggingटॉप 10 महत्वपूर्ण टिप्स और ट्रिक्स: Google Adsense Ads के लिए संकेत

टॉप 10 महत्वपूर्ण टिप्स और ट्रिक्स: Google Adsense Ads के लिए संकेत

​अभी Adsense online पैसे कमाने का एक source बन गया है.  अभी लाखो bloggers इसी से Advertising कर रहे है. इससे आप चाहे तो कम ही traffic में बहुत रूपये कमा सकते हो.  इस पोस्ट हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं।


आज कल हर कोई ज्यादा से ज्यादा पैसे कमान चाहता है.

Internet पर ज्यादा लोग blog पैसे कमाने के लिए ही बनाते है. तो अगर आपको भी  Adsense से ज्यादे earning करनी है तो में आपको कुछ tips बताने जा रहा हूँ.

Ads optimization क्या है?

अपने blog   readers  का    user   Experience घटाए बिना  अपनी Ad  unit   से अधिक   से   अधिक पैसे   कमाने   का  तरीका   निकलना ही Ads Optimization   कहलाता है।

Ads Optimization क्यों करे इसके benefits क्या हैं ?

अगर।  आप   Ads का optimization  करते    हो  तो  आपकी  ad click   earning ज्यादा    हो  जाती   है. Adsense से आप कम ही traffic  में  बहुत   पैसे   कमा सकते  हो।

Ads Optimize कैसे करते है?

अब निचे आपको कुछ tips बताने जा रहे है.  इस  tips  को  follow  करके आप  अपनी earning   बढ़ा सकते हो

Adsense आपको कई तरह के Ads size ,Ads Style और location offer करता है.  लेकिन आपको सब में बराबर earning नहीं होती है. आपको Ads size, Style और location के साथ आपको ये भी पता करना होता है की कौन सा Combination आपकी site को ज्यादा earning  देगा.  तो A/B testing सबसे अच्छा तरीका है.  इससे आप अंदाजा लगाने की बजाय आप वास्तविक deta का use करके एक अच्छा निर्णय ले सकते हैं।

आप Adsense में इसे Testing Experiment tab के अंतर्गत  set कर सकते है.  में इसके बारे में अलग से post लिखूंगा उसमे आपको एक तरफ से बताया जायेगा।

अगर आप एक wordpress user है तो में जिस tool के बारे में बताने जा रहा हूँ  वो आपके  लिए  important  हो सकता है.  आपको A/B Testing के द्वारा एक एक text को run करना होता है.  यह बहुत मुश्किल काम हो जाता है तो आप इसके लिए आपको में एक plugin का नाम  बताने  जा रहा  हूँ   जिसको use करके आप  Automatic A/B Testing कर सकते हो.  AdPushUp एक ऐसा plugin है जो आपको सही Ad style, ad size,ad location को recommend करता है और आपकी earning को 60% तक बढ़ा देता है।

Use text and Display ad 

सब इंसान का पसंद तो एक ही नहीं होता है. सबका अपना अपना अगल-अलग   पसंद होता है.  कोई आपके ad पर अच्छा image को देखकर कर click करता है तो कोई अच्छा लिखा हुआ ad पर click करता है।  तो एक ही ad का use भूल से ना करें।

अगर आप ad को एक अच्छी जगह लगते हो जहाँ visitors की नजर जाते हो तो आपकी ad पर ज्यादा click होगा ही.

आप Ads को Title के निचे भी लगा सकते है. Post के अंदर ज्यादा से ज्यादा 1 Ad ही लगाये।

Adsense आपको बहुत तरह के ad style को offer करता है. में निचे आपको बता रहा हूँ की कौन से ad style को कहाँ  लगाये।

  • Webpage के साथ ad का border और  background  colour  मैच होना चाहिए।
  • गहरे रंग के पेजों पर contrast का use कीजिए।
  • सबसे better रहेगा की आप Simple type के Ads का use कीजिए।

कोई location पर बहुत ad click होता है,कही कम तो कही नहीं भी होता है तो जहाँ ad click नहीं होता है वहां के ad का location,type,size    change कर के देखिए।

Where can add link unit

ये भी एक समस्या होता है की कहा पर link unit ad का प्रयोग करें तो इसकेलिए में आपको recommend करूँगा की छोटी जगहों पर link unit  ad  का प्रयोग  करें।

Adsense आपको Many types के ads आपको provide करता है. इसमें कुछ low cpc वाला ads होते है और कुछ high cpc वाले ads होते हैं तो Adsense आपको ads को block करने की भी Permission देता है.  इसमें आप low cpc वाले ads को block भी कर सकते हो. लेकिन आप अधिक ads को block ना करे।

for you:

  • Adsense me low CPC ads ko block karke earning increase kaise kare

अभी कुछ दिन पहले ने एक नयी policy बनाई है. अब आप unlimited ads का use कर सकते हो. पहले तो google policy के अनुसार आप 3 Standard ad unit, 3 link unit,2 Adsense search box लगा सकते थे.  लेकिन अब Adsense policy में बदलाव आने के कारण आप ज्यादा ads भी दिखा सकते हो।

Use Recommend ads size,style and location

बहुत से लोग ऐसे होते है जो की उसको Adsense के बारे में उतना मालूम भी नहीं होता है और वो अपने से Ad Custom करके किसी भी location में लगा लेते है. अगर आप भी ऐसा गलती कर रहे है तो नहीं कीजिए।

अगर आप नहीं जानते है तो आप only recommended ads size,Style and location को ही use कीजिए में निचे में आपको कुछ recommended ad size, style, और location बता रहा हूँ।
Recommended ad size:

  • 336×280 large rectangle
  • 300×250 medium rectangle
  • 728×90 leaderboard
  •  300×600 half page
  • मोबाइल के लिए 320×100 large mobile banner.

recommended ad styles:

  • Simple Ad style use करें
  • AdSense ad का colour आपके webpage से मिला होना चाहिए।

Recommended ad location:

  • fold के निचे
  • Leaderboard में
  • Right rail में
  • Left rail में
  • content के अंदर में
  • Rotating positions में

मुझे उम्मीद है की मेरी ये Post आपको पसंद आई होगी और इस post को follow करके आप आसानी से Ads optimize करके ज्यादा Earning कर सकते हो. कोई भी पूछताछ के लिए आप comment कर सकते हो.  इस post को social media में share करें।

Recommend for you:

  • 5 websites jo free me hosting aur Domain provide karta hai
  • Blogspot blog Adsense ke liye Approve kaise karvaye
  • Blog me social media share widget kaise lagaye
  • Backlink kya hai iski puri jankari
  • Blog ke liye sitemap kaise banaye

Read More– How Does Facebook Track Data? {Download FB Data}

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular