Shruti Haasan News: एक्ट्रेस श्रुति हासन सुपरस्टार कमल हासन और सारिका की बेटी हैं. श्रुति ने फिल्मों में अपने दम पर पहचान बनाई है. हाल ही में उन्होंने अपने प्रिवलेज बैकग्राउंड और स्ट्रगल के बारे में बात की. श्रुति ने बताया कि उन्होंने अपने पेरेंट्स के तलाक के बाद एक ऐसा जीवन जिया जिसमें लग्जरी नहीं थी.
श्रुति हासन ने स्ट्रगल को लेकर कहा ये
फिल्म फेयर से बातचीत में श्रुति ने कहा, ‘मैं अपने पेरेंट्स के अलग होने के बाद बहुत विनम्र हो गई. जब हम चेन्नई से मुंबई आए. तो ऐसा नहीं था कि हम एक मेंशन से दूसरे मेंशन में आ गए हैं. मुंबई में रहना वाकई कम्फर्टेबल नहीं था. लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने ये सब सीखा. मर्सिडीज में हर जगह घूमने से लेकर लोकल ट्रेन में सफर करना एक बड़ा बदलाव था. मुझे एहसास हुआ कि हम इन दोनों जर्नी से कैसे सीख सकते हैं.’
आगे श्रुति ने कहा कि चेन्नई से कुछ समय दूर रहने के बाद उन्होंने अपने अप्पा से री-कनेक्ट किया और फिर वो विदेश म्यूजिक पढ़ने के लिए चली गईं.
इसके अलावा श्रुति ने एटीट्यूड को लेकर कहा कि वो मानती हैं कि शुरुआत में उनके अंदर एटीट्यूड था. श्रुति ने कहा कि लेकिन ये इसलिए नहीं था कि वो खुद को दूसरे से बेहतर समझती थीं, ब्लकि वो खुद को कमतर मानती थी और उनके अंदर कॉन्फिडेंस की कमी थी.
इन फिल्मों में दिखीं श्रुति हासन
श्रुति हासन के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने 2000 में चाइल्ड एक्टर के तौर पर काम किया था. फिर 2009 में लक से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद 2011 में उन्होंने Anaganaga O Dheerudu तेलुगू फिल्म में डेब्यू किया. श्रुति ने दिल तो बच्चा है जी, रमैया वस्तावैया, तेवर, गब्बर इज बैक, वेलकम बैक, रॉकी हैंडसम, बहन होगी तेरी, देवी जैसी हिंदी फिल्में की हैं. अब वो साउथ फिल्मों में एक्टिव हैं.
ये भी पढ़ें- सारा अली खान और अवनीत कौर संग डेटिंग की खबरों पर Shubman Gill ने किया रिएक्ट, बोले- ”मैंने कभी उसे देखा भी नहीं”