[ad_1]
Pahalgam, Baisran: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम के बैसरन में मंगलवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ. इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आतंकियों ने चुन-चुनकर पर्यटकों को निशाना बनाया. इस हमले से पूरे देश में आक्रोश है. आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. यह हमला दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पर्यटन स्थल पहलगाम के ऊपरी इलाकों में हुआ है. आइए जानते हैं ये कौन-सा इलाका है.
कश्मीर का मिनी स्विटजरलैंड है बैसरन
पहलगाम जम्मू-कश्मीर राज्य के अनंतनाग जिले के उत्तर-पूर्व में है. इसे कश्मीर के बाइसार को ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ भी कहा जाता है. बैसरन पहलगाम से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक बेहद सुंदर घास का मैदान है. चारों ओर फैली हरियाली, लहराते घास के गलीचे और इसके बीचों-बीच खड़े घने देवदार के जंगल इस स्थान को एक अलग ही रूप देते हैं. यहां से सामने की ओर बर्फ से ढकी पहाड़ियां नजर आती हैं. यही कारण है कि बैसरन को अक्सर ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से भी जाना जाता है.
बैसरन तक पहुंचने के लिए पर्यटकों को या तो पैदल ट्रैकिंग करनी पड़ती है या टट्टुओं की सवारी करनी होती है, क्योंकि यहां वाहनों की अनुमति नहीं है. हर साल लाखों पर्यटक बैसरन की खूबसूरती का आनंद लेने यहां आते हैं. सर्दियों में यह जगह बर्फ की चादर से ढक जाती है. इसके थोड़ा आगे ट्रैक किया जाए तो यह रास्ता तुलियन झील तक पहुंचाता है. यहां खूबसूरत वादियां हैं. यह जगह चारों तरफ से घने देवदार के जंगलों और बर्फ से ढके पहाड़ों से घिरी हुई है, जो इसे यूरोप जैसा लुक देती है.
पहलगाम से जाता है अमरनाथ गुफा मंदिर का रास्ता
पहलगाम को ‘गड़रियों की घाटी’ भी कहा जाता है. यह जगह न सिर्फ अमरनाथ गुफा मंदिर के रास्ते में आती है, बल्कि यहां की लिद्दर नदी, बेटाब वैली, तुलियन झील और बाइसारन जैसे पर्यटक स्थल इसे बेहद लोकप्रिय बनाते हैं. जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग के अनुसार, “गर्मी में यह घाटी हरे ज़मीन की तरह चमकती है और सर्दियों में बर्फीली दुनिया में बदल जाती है. यह जगह फोटोग्राफी के लिए आदर्श है.” पहलगाम के सबसे नज़दीकी रेलवे स्टेशन उधमपुर और जम्मू हैं. पहलगाम से उधमपुर 217 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जबकि जम्मू 285 किलोमीटर दूर है. श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पहलगाम का निकटतम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है, जो श्रीनगर हवाई अड्डे से 96 किमी दूर स्थित है.
सड़क मार्ग की बात करें तो पहलगाम जम्मू और श्रीनगर से सड़कों के अच्छे नेटवर्क के ज़रिए अच्छी तरह जुड़ा हुआ है.जम्मू, श्रीनगर और अनंतनाग से राज्य बस सेवाएं और निजी बसें उपलब्ध हैं, पहलगाम पहुंचने के लिए टैक्सियां भी चलती हैं. इस बर्बर हमले के बाद पूरे पहलगाम और आसपास के क्षेत्रों में डर और दुख का माहौल है. कई राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और 23 अप्रैल को कश्मीर बंद का आह्वान किया है. पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है.
पाकिस्तान बॉर्डर से कितनी दूर है पहलगाम
गूगल सर्च के अनुसार, पहलगाम से पाकिस्तान 692 किलोमीटर दूर है. वहीं, अगर इंडिया पाकिस्तान बॉर्डर की बात की जाए तो यहां से पाकिस्तान बॉर्डर 1084 किलोमीटर की दूरी पर है. पहलगाम से पाकिस्तान बॉर्डर जाने के लिए 21 घंटे से ज्यादा का समय लगता है.
आतंकियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन शुरू होगा
आतंकियों के खिलाफ आज बड़ा ऑपरेशन शुरू किया जाएगा. NIA की टीमें दिल्ली और जम्मू से रवाना हो रही है. फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंचेगी. आर्मी, सीआरपीएफ, एसओजी, जम्मू पुलिस ने पूरे इलाके को घेर रखा है. हेलीकॉप्टर और ड्रोन का इस्तेमाल कर आतंकियों की तलाश की जा रही है. पहलगाम में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन खत्म होने का बाद एनआईए की टीम लोकेशन पर पहुंचेगी. वहीं, पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के शवों को पहलगाम हॉस्पिटल से श्रीनगर भेजा गया है.
[ad_2]
Source link