Airtel के ऑल इन वन OTT एंटरटेनमेंट प्लान के फायदे
Airtel ने प्रीपेड यूजर्स के लिए नए ऑल इन वन ओटीटी बंडल प्लान पेश किए हैं, जिसमें 279 रुपये के दो प्लान के साथ-साथ 598 रुपये और 1,729 रुपये की कीमत वाले प्लान शामिल हैं। इन नए प्लान में Netflix, JioHostar, Zee5, SonyLiv, LionsgatePlay, AHA, SunNxt, Hoichoi, ErosNow और ShemarooMe समेत 25 से ज्यादा प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलता है। यह 16 से ज्यादा भाषाओं में इंटरनेशनल और रीजनल कंटेंट और सिंगल सब्सक्रिप्शन में ऑप्शनल अनलिमिटेड 5G डाटा प्रदान करता है।
Airtel Rs 279 Plan
Airtel के नए 279 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में 1 महीने की वैधता मिलती है। इस प्लान में Netflix Basic, Zee5, JioHotstar और Airtel Xstream Play Premium का सब्सक्रिप्शन मिलता है। Airtel का कहना है कि इस प्लान के साथ ग्राहकों को 750 रुपये की कीमत के कई स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलेगा।
Airtel Rs 279 Plan
Airtel एक महीने की वैधता के साथ 279 रुपये वाले प्रीपेड कंटेंट ओनली प्लान भी प्रदान कर रहा है। Netflix Basic, Zee5, JioHotstar और Airtel Xstream Play Premium एक्सेस के अलावा 279 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में एक महीने की वैधता के साथ 1GB डाटा भी दिया जाता है।
Airtel Rs 598 Plan
Airtel के 598 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड 5G डाटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। इसके अलावा इस प्लान में इन OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस भी शामिल है। यह प्लान 28 दिनों की वैधता प्रदान करता है।
Airtel Rs 1729 Plan
Airtel का सबसे आखिरी प्लान 1,729 रुपये वाले रिचार्ज प्लान है। इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डाटा प्रदान किया जाता है। यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी देता है। इसके अलावा इस प्लान में इन सभी OTT प्लेटफॉर्म के एक्सेस का लाभ भी मिलता है। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है।