Sunday, December 22, 2024
HomeBloggingAmazon Web Services (AWS) क्या है? जाने इसके Services के बारे में

Amazon Web Services (AWS) क्या है? जाने इसके Services के बारे में

दोस्तों, आज मैं आपको Amazon की बेहतरीन Service के बारे में बताऊंगा और इस Service का नाम है Amazon Web Services जो कि AWS के नाम से मशहूर है| आज के इस Article में मैं आपको बताऊंगा की Amazon Web Services (AWS) ^(https://blogwire.in/goto/https://aws.amazon.com/) क्या है? और AWS हमें कौन-कौन सी Services देता है? अगर आप AWS के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो बने रहिए मेरे साथ इस Article में-

Amazon Web Services (AWS) क्या है?

AWS यानी Amazon Web Services एक ऐसी Remote Computing Service है जो कि हमें Cloud Computing Service देती है वह भी Unlimited Bandwidth और Customer Support के साथ| अब यह Cloud Computing Service हम अपनी Website या Blog के लिए इस्तेमाल करें या फिर किसी Apps के लिए|

सन 2006 में Cloud Solution Amazon ने AWS यानी Amazon Web Services का Concept दीया था और फिर Amazon कि अपनी IT Management ने AWS यानी Amazon Web Services को तैयार किया लेकिन उस समय AWS की कीमत बहुत ज्यादा थी और इसकी Bandwidth Storage भी बहुत कम हुआ करती थी|

इस से होता यह था कि अगर कोई User Amazon से AWS की Service खरीदता था तो उसकी Website या Blog पर कभी कभी Server down रहता था क्योंकि AWS मैं Hosting की Bandwidth Storage बहुत ही कम थी| लेकिन आहिस्ता-आहिस्ता Amazon ने यह परेशानी दूर कर दी और उस समय Amazon ने AWS को Webstore का नाम दीया लेकिन अब यह AWS यानी Amazon Web Services के नाम से मशहूर है| अब इसमें हमें Unlimited Bandwidth Storage मिलती है और Fully 24×7 Customer Support के साथ| जैसा कि हम सब जानते हैं कि Amazon Top most कंपनियों में से एक कंपनी है और हम इस पर भरोसा कर सकते हैं|

AWS (Amazon Web Services) Service List-

Amazon Web Services हमें बहुत सारी Services Provide करता है लेकिन यह हमारी Domain पर depend करता है कि हमारी Domain किस पर है जैसे कि-

Compute
Storage
Migration
Network और Content Delivery
Management Tools
Security या Identity Purpose
Messaging

1 गणना

अगर हमारे पास एक Computing Domain है यानी के हम अपने Data को किसी दूसरे डाटा के साथ Compute यानी जोड़ना चाहते है तो इसके लिए AWS हमें कई तरह की Services देता है जैसे कि-

Amazon Elastic Compute Cloud (EC2)
Lambda
Elastic Beanstalk
Amazon LightSail

2 स्टोरेज

यदि आपके पास एक Storage Domain है और आपको उस Domain का जितना भी Data है वह आप Store करना होता है तो इसके लिए AWS हमें बहुत तरह की Services देता है और वह Services यह है-

Amazon Simple Storage Service (S3)
Elastic Block Store
Amazon Glacier
AWS SnowBall
और भी जाने-
ये है इंडिया के सबसे पॉपुलर वेब होस्टिंग जो देते है सबसे बेहतर सर्विसेज
Machine Learning क्या है? आखिर यह इतना लोकप्रिय क्यों हो रहा है?

3 माइग्रेशन

अगर हमारे पास एक Migration Domain है यानी के हम उस Domain मैं Data का लेनदेन करते हैं यानी के Data को एक जगह से दूसरी जगह भेजते हैं तो इसीलिए AWS हमें दो तरह की अच्छी Services देता है और वह अच्छी Services यह है-

AWS Database Migration Service
AWS Snowball

4 Network और Content Delivery

यदि हमारे पास एक Network और Content Delivery Domain है यानी के हमें Content को Network के through Migrate करना होता है तो इसके लिए AWS हमें दो तरह की खास Services देता है-

Amazon Route 53
AWS CloudFront

5 मैनेजमेंट टूल्स

अगर आपके पास एक Management Domain है example के तौर पर आप मान लीजिए कि आपके पास एक Financial Domain और उस Financial Domain मैं आपके Customers की पूरी जानकारी है और आप उस जानकारी को Manage करना चाहते हो, तो AWS आपको तीन तरह की Services देता है जिसकी मदद से आप Data को आसानी से Manage कर सकते है और वह तीन Services यह है-

AWS CloudWatch
AWS CloudFormation
AWS CloudTrail

6 सुरक्षा या पहचान का उद्देश्य

यदि आपके पास एक Security या Identity Purpose Domain है यानी के आप Data को या फिर जितने भी Users की Identity को आप Secure करना होता है तो इसके लिए AWS हमें 3 तरह की Services देता है जैसे कि-

AWS IAM
AWS KMS
AWS Shield

7 मैसेज

अगर आपके पास एक Messaging Domain है यानी के कोई Social Domain है जहां पर आपके Users Messages या फिर Emails एक जगह से दूसरी जगह पर भेजते हैं तो इसी चीज को Host करने के लिए AWS हमें 4 तरह की Services देता है और वह 4 तरह की Services यह है-

Amazon SQS
Amazon SNS
Amazon SES
Amazon Pinpoint

यह भी पढ़े:“कैसे बनाएं उत्कृष्ट ब्लॉग पोस्ट: जानिए यहाँ”


Final Words
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि AWS क्या है? और AWS हमें कौन-कौन सी Service देता है? मैं आशा करता हूं कि आपको “Amazon Web Services (AWS) क्या है? जाने इसके बेहतरीन Services के बारे में” की जानकारी बहुत ही अच्छी लगी होंगी| अगर आपके पास कोई भी doubt है तो नीचे कमेंट करके बताइए और अगर आप चाहते हो कि यह जानकारी दूसरों तक पहुंचे तो इस Article को अपने Friends या फिर Family Members के साथ ज़रूर Share करे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular