Anant Ambani: देश के सबसे अमीर व्यक्ति और बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी इस बार अपनी पैदल यात्रा को लेकर चर्चा में हैं. अपने जन्मदिन से पहले 28 मार्च को अनंत अंबानी ने यह यात्रा जामनगर के मोती खावड़ी से शुरू की थी. वह 30 अप्रैल को द्वारका पहुंचेंगे. इसी दिन उनका बर्थडे भी है. द्वारका पहुंचने के बाद अनंत अंबानी भगवान द्वारकाधीश के दर्शन करके अपना जन्मदिन मनाने वाले हैं. अंनत अंबानी की इस यात्रा के दौरान एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कटने जा रही मुर्गियों को रेस्क्यू करते दिख रहे हैं.
दरअसल, पैदल यात्रा के दौरान अनंत अंबानी को एक ट्रक में करीब 250 मुर्गियां बूचड़खाने जाते हुई दिखी. उन्होंने गाड़ी को रुकवाया और ड्राइवर से बात करके सभी मुर्गियों को खरीद दिया. हैरानी की बात यह है कि अनंत अंबानी ने इन मुर्गियों को रेस्क्यू करने के लिए दोगुनी कीमत तक चुका दी. अब लोगों को सवाल यह है कि अनंत अंबानी ने जिन मुर्गियों को खरीदा, उनका क्या होगा. क्या ये सभी मुर्गियां वनतारा में भेजी जाएंगी? आइए जानते हैं…
क्या है वनतारा?
अनंत अंबानी बीते साल अपने वनतारा प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में आए थे. वनतारा अनंत अंबानी द्वारा शुरू किया गया एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिसमें बेसहारा जानवरों को शेल्टर दिया जाता है और घायल जानवरों का इलाज भी किया जाता है. यहां जानवरों की देखभाल के लिए डॉक्टर्स लेकर हजारों कर्मचारी मौजूद हैं. वनतारा में जानवरों की लगभग सभी प्रजातियां मौजूद है, उनके लिए भोजन भी यहीं बनाया जाता है. बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वनतारा गए थे, जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं.
क्या मुर्गियों को भी भेजा जाएगा वनतारा
अब सवाल है कि क्या वनतारा में मुर्गी पालन भी किया जाता है और जो मुर्गियां अनंत अंबानी ने खरीदी उन्हें भी वनतारा भेज दिया जाएगा. जानकारी करने पर हमें पता चला कि जिन मुर्गियों को दोगुनी कीमत देकर अनंत अंबानी ने रेस्क्यू किया, उन्हें तुरंत ही आजाद कर दिया गया. वनतारा में मुर्गी पालन की व्यवस्था है कि नहीं, यह सार्वजनिक नहीं है. बता दें, अंनत अंबानी अपने पशु प्रेम के लिए जाने जाते हैं. वीडियो में वह एक मुर्गी को गोद में लेकर पैदल यात्रा करते हुए भी दिखाई दिए थे.
यह भी पढ़ें: फांसी से पहले क्यों पूछी जाती है कैदी की आखिरी इच्छा? जानें कहां से शुरू हुई ये परंपरा