Android Faithful #93 – Android is getting a BIG UI overhaul, plus Desktop Mode?! https://t.co/724MoPVqqu
— Mishaal Rahman (@MishaalRahman) May 7, 2025
जल्द लॉन्च होगा एंड्रॉयड डेस्कटॉप मोड
टिपस्टर मिशाल रहमान ने हाल ही में माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर एक लाइवस्ट्रीम में एंड्रॉयड डेस्कटॉप मोड के बारे में खुलासा किया। नया डेस्कटॉप मोड यूजर्स को अपने फोन के जरिए बड़ी स्क्रीन से कनेक्ट होकर लाभ उठाने में मदद कर सकता है। जब फोन खासतौर पर Pixel, यूएसबी टाइप-सी के जरिए लैपटॉप जैसी एक्सटरनल डिस्प्ले से कनेक्ट होता है तो यह डेस्कटॉप स्टाइल इंटरफेस प्रदान कर सकता है।
डेस्कटॉप मोड के फायदे
एंड्रॉयड डेस्कटॉप मोड को लेकर कहा जाता है कि यह विंडोज का साइज बदलने और उन्हें इधर-उधर ले जाने की सुविधा के साथ मल्टीटास्किंग फीचर्स प्रदान करता है। इसके अलावा इसमें डेस्कटॉप जैसे कई फीचर्स भी हो सकते हैं जैसे कि ऐप मैनेजमेंट सिस्टम, मोबाइल और डेस्कटॉप इंटरफेस के बीच स्विच करने की सुविधा और अन्य नेविगेशन एलिमेंट आदि।
पहले बताया गया था कि यह नया डेस्कटॉप फीचर एंड्रॉयड 16 के साथ आ सकता है। लेटेस्ट Android 16 बीटा अपडेट ने एनेबल डेस्कटॉप एक्सपीरियंस फीचर्स नाम का एक नया डेवलपर ऑप्शन भी शामिल किया है। चालू होने पर यह फीचर एंड्रॉयड टास्कबार, थ्री-बटन नेविगेशन एक्सेस और अन्य ऑप्शन डिस्प्ले करता है, जब बीटा चलाने वाला पिक्सल फोन लैपटॉप से कनेक्टेड होता है।
एंड्रॉयड 17 के साथ देगा दस्तक
हालांकि, अब इसके लॉन्च में देरी हो सकती है। टिप्सटर के अनुसार, Google को इस फीचर के यूजर्स इंटरफेस को बेहतर करने के लिए और समय चाहिए और ऐसे में यह एंड्रॉयड 16 के साथ नहीं आ सकता है। इसके बजाय अब यह फीचर आगामी पिक्सल फोन पर एंड्रॉयड 17 के साथ आने का अनुमान है। डेस्कटॉप मोड में फोन, मैसेज, कैमरा, क्रोम जैसे पिन किए गए ऐप के साथ-साथ ऐप ड्रॉअर के साथ एक टास्कबार भी शामिल हो सकता है। इसके अलावा यह रिसेंट ऐप भी डिस्प्ले कर सकता है।<!–
–>