Kannada Language Controversy: साउथ के सुपरस्टार कमल हासन ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ठग लाइफ’ के एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान कमेंट किया था कि कन्नड़ भाषा “तमिल से पैदा हुई” है. उनकी इस टिप्पणी पर कर्नाटक में काफी बवाल हुआ था. वहीं कर्नाटक उच्च न्यायालय ने मंगलवार को मामले में सुनवाई की और कमल हासन को चेतावनी दी कि वह अपनी अभिव्यक्ति के अधिकार का इस्तेमाल “भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए” नहीं कर सकते.
चलिए यहां पांच पॉइंट्स में जानते हैं कोर्ट ने कमल हासन को क्या-क्या फटकार लगाई है.
1-भावनाओं को ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने तमिलनाडु के अभिनेता-राजनेता कमल हासन से कहा, “आपको बोलने का अधिकार है… लेकिन भावनाओं को ठेस पहुँचाने का नहीं. (स्वतंत्र) भाषण और अभिव्यक्ति का मौलिक अधिकार इस हद तक नहीं दिया जा सकता कि इससे जनता की भावनाओं को ठेस पहुँचे.”
2-आप साधारण नहीं हैं
बता दे कि कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स सहित अधिकारियों को राज्य में कमल हासन की नई फिल्म ‘ठग लाइफ’ की रिलीज में बाधा न डालने या उसे रोकने का निर्देश देने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 70 वर्षीय सुपरस्टार से कहा, “आप कोई साधारण व्यक्ति नहीं हैं.”
3-ठेस पहुंचाई है तो माफी मांगे
कमल हासन ने पिछले सप्ताह अपनी इस टिप्पणी के लिए माफ़ी मांगने से इनकार कर दिया था कि कन्नड़ भाषा तमिल से “पैदा हुई” है, जिसके लिए न्यायालय ने उनसे कहा, “हम अब यह आप पर छोड़ रहे हैं… अगर आपने किसी को ठेस पहुंचाई है तो माफ़ी मांगें.”
4-कन्नड़ लोगों की जरूरत नहीं तो छोड़ दें रेवेन्यू
कोर्ट ने ये भी कहा, “इस मामले में, आपने एक बयान दिया. उस बयान को वापस लें… बस इतना ही. कर्नाटक से करोड़ों कमाए जा सकते हैं… लेकिन अगर आपको (कन्नड़ के) लोगों की ज़रूरत नहीं है तो रेवेन्यू छोड़ दें.”
5–जनता की भावनाओं से खिलवाड़ की इजाजत नहीं
अदालत ने कहा, “लेकिन हम किसी को भी जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं देंगे…अदालत ने कहा, “जब गलतियां हुई हैं, तो आपको कहना चाहिए, ‘मैंने इसी कॉनटेक्स्ट में बात की थी (लेकिन) अगर इससे किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं.”
क्या है पूरा मामला
बता दे किन कमल हासन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ठग लाइफ’ के प्रमोशन के दौरान कन्नड़ भाषा पर की गई टिप्पणी को लेकर विवादों में फंस गए हैं. दरअसल 28 मई को चेन्नई में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान उन्होंने कहा था कि “कन्नड़ का जन्म तमिल से हुआ है”. उनकी इस विवादित टिप्पणी का कर्नाटक के साथ ही और भी कई हिस्सों में विरोध हुआ. आम लोगों के साथ ही नेताओं ने भी हासन की टिप्पणी पर नाराजगी जताई. वहीं भाजपा और कन्नड़ समर्थक समूहों ने उनके बयान की निंदा की और बिना शर्त माफी की मांग की.
अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ठग लाइफ’ के प्रमोशन के दौरान चेन्नई में आयोजित कार्यक्रम में हासन ने अपने भाषण की शुरुआत “उइरे उरावे तमीझे” वाक्यांश से की थी, जिसका अर्थ है “मेरा जीवन और मेरा परिवार तमिल भाषा में है”. ‘ठग लाइफ’ 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.