मुंबई2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
टेक कंपनी एपल ने भारत में M4 चिप के साथ नया लैपटॉप मैकबुक एयर लॉन्च कर दिया है। इसे नए स्काई ब्लू कलर ऑप्शन के साथ 13 और 15 इंच डिस्प्ले के दो वैरिएंट में पेश किया गया है। लैपटॉप में नया 12 मेगापिक्सल सेंटर स्टेज कैमरा और एपल इंटेलिजेंस का सपोर्ट दिया गया है। नए मैकबुक एयर में M1 मॉडल के मुकाबले 2X फास्ट परफॉमेंस मिलेगी।
लैपटॉप की सबसे खास बात इसकी कम कीमत है। कंपनी ने इसकी कीमत पिछले M3 मॉडल से 15,000 रुपए कम रखी है। नए मैकबुक एयर M4 की शुरुआती कीमत 99,900 रुपए है। नए मैकबुक एयर लैपटॉप 12 मार्च से ऑफिशियल वेबसाइट और स्टोर पर बिक्री के लिए अवेलेबल होंगे।

मैकबुक एयर M4 में नया Sequoia सॉफ्टवेयर मैकबुक एयर M4 में नए macOS Sequoia सॉफ्टवेयर पर ऑपरेट होता है। कंपनी ने इस बार 99,900 रुपए में 16GB स्टार्टिंग रैम वैरिएंट बाजार में उतारा है। बायर्स को पिछले M3 मॉडल में 16GB वैरिएंट खरीदने के लिए 1,54,900 रुपए खर्च करने पड़ते थे। इसके साथ ही कंपनी ने अपडेटेड MagSafe 3 चार्जिंग सपोर्ट दिया है।


मैकबुक एयर M4 को स्काई ब्लू, मिडनाइट, स्टारलाइट और सिल्वर कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है।

मैकबुक एयर M4 में MagSafe 3 चार्जिंग के साथ Thunderbolt 4 (USB-C) पोर्ट दिए हैं।

लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए इस बार 3.5mm ऑडियो जैक दिया है।
एपल मैकबुक एयर M4 : फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले: नए मैकबुक के 13 इंच वाले मॉडल में 2560×1664 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 13.6 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, 15 इंच वाले मॉडल में 2880×1864 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 15.3 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले मिलता है। ये ट्रू टोन डिस्प्ले 1 बिलियन कलर्स को सपोर्ट करता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है।
परफॉर्मेंस: लैपटॉप में परफॉर्मेंस के लिए कंपनी 10-कोर CPU के साथ 8 और 10 कोर GPU का ऑप्शन दे रही है। ये macOS Sequoia सॉफ्टवेयर पर काम करते हैं।
रैम और स्टोरेज: नए लैपटॉप 2B तक के स्टोरेज ऑप्शन के साथ आते हैं। 13 इंच वाले मॉडल में 16GB और 24GB रैम का ऑप्शन मिलता है। सिक्योरिटी के लिए इनमें टच ID फीचर मिलता है।
पावर बैकअप: कंपनी का दावा है कि लैपटॉप 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर करते हैं। इनमें MagSafe चार्जिंग दी गई है। 13 इंच के 8-कोर GPU मॉडल के साथ कंपनी 30 वॉट का चार्जर दे रही है। वहीं 13 इंच के 10 कोर के साथ 35 वॉट डुअल पोर्ट और 15 इंच वाले मॉडल्स के साथ 70 वॉट का चार्जर दिया जा रहा है।
कैमरा: वीडियो कॉलिंग के लिए लैपटॉप में 12MP का 1080p फेसटाइम HD कैमरा मिलेगा। यह एडवांस इमेज सिग्नल प्रोसेसर के साथ आता है। साउंड के लिए 13 इंच मॉडल में चार स्पीकर और 15 इंच वाले मॉडल में 6 स्पीकर सिस्टम दिया गया है।
कनेक्टिविटी: कंपनी ने लैपटॉप में 3.5MM हेडफोन जैक दिया है। कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ 5.3 और WiFi 6E 802.11ax मिलेगा। 13 इंच वाले मॉडल का वजन 1.24kg और 15 इंच वाले का वजन 1.41kg है। ये लैपटॉप स्काई ब्लू, मिडनाइट, स्टारलाइट और सिल्वर कलर ऑप्शन में आते हैं।
कल नए आईपैड एयर और अपग्रेडेड आईपैड 11 लॉन्च किए थे

एपल ने 5 मार्च को भारत में नया आईपैड एयर 2025 एडिशन लॉन्च किया दिया था। 7th जनरेशन आईपैड एयर को 11 इंच और 13 इंच डिस्प्ले ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा गया है। इसमें पिछले M1 चिपसेट वाले आईपैड के मुकाबले 35% ज्यादा पावरफुल चिपसेट, 60% तेज न्यूरल इंजन और 40% फास्टर ग्राफिक परफॉमेंस मिलेगी।
इसके साथ ही एपल ने 11th जनरेशन आईपैड को अपग्रेड के साथ लॉन्च किया है। अपग्रेडेड आईपैड में A16 बायोनिक चिपसेट और 128GB का स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है। कंपनी ने नया मैजिक कीबोर्ड भी लॉन्च किया है। पढ़ें पूरी खबर….