Tuesday, October 29, 2024
HomeTechnologyApple TV से वीडियो कॉल, iPhone का वेब कैमरा की तरह इस्तेमाल

Apple TV से वीडियो कॉल, iPhone का वेब कैमरा की तरह इस्तेमाल

एपल टीवी से आप किसी भी आईफोन और आईपैड यूजर को कॉल कर सकते हैं। इसके लिए कॉल के दूसरी तरफ वाले आईफोन और आईपैड यूजर के लिए जरूरी नहीं है कि वह अपडेटेड सॉफ्टवेयर का ही इस्तेमाल करे। बता दें फेसटाइम ऐप का इस्तेमाल Apple TV 4K और 2nd generation के बाद के डिवाइस पर ही कर सकते हैं।

HIGHLIGHTS
फेसटाइम ऐप का इस्तेमाल Apple TV 4K पर किया जा सकता है।
वीडियो कॉल करने के लिए Apple TV को अपडेट करना जरूरी होगा।

एपल ने हाल ही में tvOS 17 को रिलीज किया है। नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ एपल टीवी पर फेसटाइम ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है।

इस अपडेट के बाद एपल यूजर्स लार्जर स्क्रीन से फेसटाइम कॉल कर सकते हैं। फेसटाइम कॉल के साथ यूजर का आईफोन और आईपैड वेबकैमरा की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।

बड़ी स्क्रीन से करें अपनों को वीडियो कॉल

बता दें, एपल टीवी से आप किसी भी आईफोन और आईपैड यूजर को कॉल कर सकते हैं। इसके लिए कॉल के दूसरी तरफ वाले आईफोन और आईपैड यूजर के लिए जरूरी नहीं है कि वह अपडेटेड सॉफ्टवेयर का ही इस्तेमाल करे।

बिना सॉफ्टवेयर अपडेट किए भी आईफोन यूजर कॉल पिक कर सकता है। बता दें, फेसटाइम ऐप का इस्तेमाल Apple TV 4K और 2nd generation के बाद के डिवाइस पर ही कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः जल्द आ रहा है व्हाट्सएप में मल्टी-डिवाइस सपोर्ट!

Instagram से पैसे कमायें – 10 आसान तरीके

Apple TV पर FaceTime app से ऐसे करें वीडियो कॉल

सबसे पहले Apple TV को अपडेट करें। टीवी का tvOS 17 पर रन होना जरूरी शर्त होगी। Settings, System, Software Updates, Update Software पर टैप कर टीवी को अपडेट करना होगा।

  1. 1. Apple TV की हो स्क्रीन पर FaceTime icon को देख सकेंगे।
    2. इस आइकन पर टैप करना होगा। अब स्क्रीन पर Continuity Camera नजर आएगा।
    3. अब टीवी पर Select Users और + Other के साथ एक क्यूआर कोड नजर आएगा।
    4. अब अपने आईफोन से इस क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा।
    5. ऐसा करने के साथ ही टीवी और आईफोन एक-दूसरे से कनेक्ट हो जाएंगे।
    6. आईफोन को वेबकैमरा के लिए किसी सही जगह पर रखना होगा।
    7. अब आप अपने आप को बड़ी स्क्रीन पर देख सकेंगे।
    8. एपल टीवी पर ही आपको कॉन्टैक्ट और रिसेंट कॉल्स के ऑप्शन नजर आएंगे।
    9. अब अपने किसी भी कॉन्टैक्ट को टीवी की मदद से कॉल करें।
    10. कॉल कनेक्ट होने के बाद कैमरा एडजस्टमेंट के अलग-अलग ऑप्शन टीवी पर देख सकेंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular