Asus ZenBook A14 price
Asus ZenBook A14 की अमेरिका में कीमत 1,099.99 अमेरिकी डॉलर (करीब 94,500 रुपये) रखी गई है। यह कीमत लैपटॉप के Snapdragon X चिप के लिए है। कंपनी का कहना है कि इस Copilot+ PC की अमेरिका में सेल 13 जनवरी से शुरू होगी। इसे आइसलैंड ग्रे और जैबरिक्सी बेज नाम के कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। लैपटॉप को Snapdragon X Plus चिप के ऑप्शन के साथ भी पेश किया गया है, जिसकी कीमत $899.99 (करीब 77,300 रुपये) है। इसकी सेल मार्च में होगी।
Asus ZenBook A14 specifications
Asus ZenBook A14 में 14-इंच साइज का डिस्प्ले मिलता है, जो WUXGA (1,920×1,200 पिक्सल) OLED पैनल है। कंपनी का कहना है कि डिस्प्ले 600nits की पीक ब्राइटनेस लेवल और 100% DCI:P3 कलर गैमट सपोर्ट करता है। लैपटॉप Snapdragon X सीरीज के चिप ऑप्शन के साथ आता है और ग्राहकों को चुनने के लिए 32GB तक LPDDR5x रैम और 1TB तक NVMe SSD स्टोरेज ऑप्शन मिलेंगे।
लैपटॉप में 3-सेल 70Wh ली-आयन बैटरी पैक मिलता है, जो USB Type-C पोर्ट के जरिए 65W चार्जिंग सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें एक USB 3.2 Gen 2 टाइप-A पोर्ट, दो USB 4 Gen 3 टाइप-C पोर्ट, एक HDMI 2.1 पोर्ट और एक 3.5mm ऑडियो जैक शामिल है। यह Wi-Fi 6e और ब्लूटूथ 5.3 वर्जन सपोर्ट करता है। लैपटॉप में FHD IR कैमरा भी दिया गया है। ZenBook A14 का माप 310.7×213.9×15.9mm और वजन 0.98 किलोग्राम है।
<!–
–>
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।