Bade Achhe Lagte Hain Fir Se: एकता कपूर का शो बड़े अच्छे लगते हैं फिर से चर्चा में बना है. इस शो में हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी नजर आने वाले हैं. शो से उनका प्रोमो भी रिलीज हो गया है. दोनों की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया. शिवांगी और हर्षद शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम कर चुके हैं. दोनों पहली बार एक-दूसरे के अपोजिट काम करने जा रहे हैं. पहले इस शो का नाम बहारें होने की खबरें थीं. हालांकि, फिर बाद में मेकर्स ने इसका नाम बड़े अच्छे लगते हैं फिर से कर दिया. फैंस शो को लेकर बहुत खुश हैं.
हालांकि, इसी बीच खबरें हैं कि शो शुरू होने से पहले ही एक एक्टर ने शो छोड़ दिया है. फिल्मीबीट के मुताबिक, एक्ट्रेस Neetha Shetty ने शो छोड़ दिया है. एक्ट्रेस गमु हैं किसी के प्यार में अहम रोल प्ले करते हुए देखा गया. उन्होंने अब बड़े अच्छे लगते हैं फिर से छोड़ दिया है, क्योंकि शो की शूटिंग में लगातार देरी हो रही थी. उन्होंने शो की शूटिंग शुरू होने से पहले ही शो को बाय बाय बोल दिया था. अब खबरे हैं कि उनकी जगह एक्ट्रेस Arushi Handa को कास्ट करने की प्लानिंग चल रही है.
शो में नजर आएंगे ये स्टार्स
शो में हर्षद और शिवांगी के अलावा खुशबू ठक्कर, गौरव बजाज, मनोज कोल्हटकर, पंकज भाटिया, दिव्यांगना जैन, यश पंडित, रोहित चौधरी, मानसी श्रीवास्तव, पियुमोरी मेहता जैसे स्टार्स शो में दिखेंगे. वहीं एक्टर नितिन भाटिया के भी इस शो में सनी का रोल प्ले करने को लेकर खबरें हैं.
बता दें कि हर्षद और शिवांगी ने शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में जमाई और सास का रोल प्ले किया था. हालांकि, हर्षद ने जब तक शो में एंट्री ली थी, शिवांगी शो छोड़ चुकी थीं.
ये भी पढ़ें- वीकेंड में दूसरी लड़की संग बिताते थे रातें, बिल देखकर इस मशहूर टीवी एक्टर को बीवी ने पकड़ा था रंगे हाथ