हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं पैसे बचाने के तरीके, खर्च कम करके पैसे कैसे बचाये?, घर जकी आर्थिक तंगी को दूर कैसे करें।
दोस्तों यह तो हम सभी जानते हैं कि आज कल पैसे बचाने कितना जरूरी है और यह भी हम जानते हैं कि पैसे कमाने से ज्यादा बचाना मुश्किल है लेकिन दोस्तों अगर आप कुछ बातो को फॉलो करोगे तो आप काफी हद तक अपने खर्चे कम कर सकते हो। तो चलिए जानते हैं वो कौन से तरीके हैं जिनकी मदद से आप पैसे बचा सकते हो, खर्चा कम करके पैसे की बचत भी कर सकते हो ।
1.अपना महीने का ख़र्चे का बजट तैयार करें,मासिक बजट बनाना आवश्यक है।
दोस्तो आपको अपना जो महीने का खर्चा होता है उसका एक बजट बनाना होगा यह बजट आपको अपने घर की टोटल महीने की इंकम के हिसाब से तैयार करना होगा।
बजट तैयार करते समय आपको 50/30/20 रूल को फॉलो करना है यह बजट मैनेजमेंट रूल है इसे थंब रूल भी कहते है।
जो आपको आर्थिक समस्या से निपटने में मदद करता है इस नियम के अनुसार आपको अपनी टोटल इंकम का 50% अपने जरूरत के खर्चा में लगाना चाहिए जिसमें आपके बिजली का बिल, फोन बिल, गैस का बिल, महीने का राशन, घर का किराया, बच्चों के स्कूल की फीस,मेडिकल और छोटे मोटे हर दिन के ख़र्चे शामिल होते हैं।
अब अपनी इंकम का 30 % आपको अपने उन चीजों के लिए बचाना है जिनको आप खरीदना चाहते या कह सकते है जो आपकी इच्छाएं है उसमे अपनी कुछ भी चीजे हो सकती है जेसे कपडे धोने के लिए वाशिंग मशीन ,फ्रिज ,टीवी और कंही घूमने फिरने के लिए , इन पैसों से आप वे सभी चीजे खरीद सकते हो जिन्हें आप चाहते हो, जो आपकी इच्छाएं है आप उनको पूरा कर सकते हैं।
अब 20% इंकम की आपको बचत और इन्वेस्टमेंट करना है जो आपके फ्यूचर में काम आए इन पैसों को आप स्टॉक में ,प्रॉपर्टी खरीदने, एफ डी और इमरजेंसी फंड के लिए उपयोग कर सकते हो।
2.अपने महीने का खर्च की लिस्ट बनाये
दोस्तों अब आपको अपने महीने का जो खर्चा है उसकी एक लिस्ट तैयार करनी है जिसमें आपको जरूरत की सभी चीजों को लिखना है और उन चीजों को अलग करना है जो जरूरी नहीं है यह जो लिस्ट है उसका बजट आपके महीने की इंकम के 50% से ज्यादा नहीं होना चाहिए आपको उस लिस्ट के हिसाब से महीने का खर्च करना है।
इससे आपको पता रहेगा कि आपका पैसा कहां-कहां लग रहा है कितना किस चीज़ पर लग रहा है उसके हिसाब से आप अपने खर्चा को मैनेज कर सकते हो और जो आपका फालतू का खर्चा है वो भी कंट्रोल हो जाएगा।
3.अपनी जरूररत को समझे, जरुरत के हिसाब से खर्चा करें
दोस्तो घर –परिवार मे काफी अनावस्यक खर्चा होता है जिसको कंट्रोल करना जरूरी है अगर आप कुछ बचत करना चाहते हो तो इसके लिए आपको अपनी जरूरतों को समझना जरूरी है कोन सी वो चीजे है जो की जरूरी है और जो जरूरी नही है , किन चीजों पर आप खर्चा कम कर सकते है ।
जेसे की दोस्तो आपको पता है आज के समय मे मोबाइल फोन के रीचार्ज काफी महंगे हो गए है येसे मे अगर आपके परिवार मे दो से अधिक सदस्य है तो आप हर किसी के मोबाइल फोन मे अलग – अलग रीचार्ज करने की बजाय एक वाईफाई कनैक्शन लगवा सकते हो जो आपको सभी के फोन के बिल से सस्ता पड़ेगा । कॉलिंग करने के आप ऑनलाइन कॉलिंग करके या विडियो कॉलिंग की मदद से बात कर सकते हो या कुछ इमरजेंसी बैलेंस अपने फोन मे रख सकते हो।
अगर आप वाईफाई कनैक्शन लगवा देते हो तो अगर आपके पास टीवी का रीचार्ज वाला कनैक्शन है तो फिर आप टीवी का कनैक्शन हटवा सकते हो क्यूंकी आज कल वो सभी चीजों जो टीवी पर आती है वो आप अपने मोबाइल फोन मे देख सकते हो तो क्यूँ आपको टीवी का बिल भारना है या फिर आप इसकी जगह फ्री डिश का उपयोग कर सकते हो जिसमे आपको सभी बेसिक टीवी चैनल मिल जाते है । इससे आप अपना काफी पैसा बचा सकते हो । इस प्रकार से आप अपनी ओर भी गतिविधियों को देखे की कहाँ आपका फालतू पैसा लग रहा है जिसे आप कम कर सकते हो ।
4.परिवार का कोई एक सदस्य सभी खर्चो को मैनेज करें
आपके परिवार मे भले ही कितने ही सदस्य हो उनमे से किसी एक सदस्य को सभी घर के खर्चो की ज़िम्मेदारी देनी चाहिए अक्सर ज्यदातर घरो मे घर की महिला ही घर का सब कुछ देखती है पुरुष इन चीजों से दूर ही रहते है तो दोस्तो कहा भी जाता है की एक ओरत ही घर को बना सकती है ओर बिगाड़ भी सकती है ।
घर की महिलाओ को घर की सभी छोटी बड़ी जरूरतों का पता रहता है इसलिए वे अपने हिसाब से मैनेज कर सकती है और बचत भी कर सकती है । किसी ऐसे सदस्य को ये जिम्मेदारी सौंपे जो ज़्यदा खर्च करने वाला ना हो ,जो सभी चीजों को अच्छे से मैनेज कर सके।
5. पैसे बचाने के लिए खरीददारी हमेशा सोच – समझ कर करें
दोस्तो बिना सोचे समझे खरीददारी करते समय काफी ज़्यदा फिजूल का खर्चा हो जाता है । अपने बहुत बार नोटिस किया है जब आप बिना किसी प्लानिंग के अपने दोस्तो के साथ शॉपिंग करने जाते हो तब आपका भी काफी फिजूल खर्चा हो जाता है जिसका बाद मे पछतावा होता है ।
6.बाज़ार की चमक धमक मे ना फसे
कई बार येसा भी होता है की हम बाजार की चकचोंध मे फस जाते है और अनावश्यक खरीददारी कर लेते हैं दोस्तो बाज़ार तो होते ही ग्राहको को लुभाने के लिए , इसलिए जब कुछ खरीददारी करनी हो तो पहले आपको घर मे एक लिस्ट बनानी चाहिए जिसमे आपको वो सभी चीजे लिखनी होगी जिनकी आपको जरूरत है और जब भी शॉपिंग करने जाओ तो उतना ही कैश रखे जीतने मे आपकी शॉपिंग हो जाये । इससे आपके काफी फिजूल खर्चा कम हो जाएगा ।
7.सामान खरीदने के लिए शॉपिंग माल का उपयोग ना करें
अगर अपने शॉपिंग बजट से कुछ पैसे की बचत करना चाहते हो तो आप शॉपिंग माल से शॉपिंग करने से बचे, दोस्तो शॉपिंग माल मे प्रॉडक्ट की कीमते ज्यदा होती है बाज़ार की कीमतों से और प्रॉडक्ट की कीमते भी फिक्स होती है आप प्रॉडक्ट की कीमत कम नही करवा सकते हो वंही बाज़ार की बात करें तो आप प्रॉडक्ट की क्वालिटी के हिसाब से दुकानदार को बोलकर थोड़ा बहुत रेट कम करवा सकते हो ।
8.अलग–अलग दुकानों मे कीमतों का पता करें
दोस्तो कई बार येसा भी होता है हम कोई समान ज़्यदा कीमत पर खरीद लेते हैं लेकिन दूसरी दुकान पर उसी समान की कीमत कम होती है इसलिए खरीददारी करते समय समान का सही मूल्य पता करना चाहिए इसके लिए आप दो चार दुकानों मे प्राइज़ पता कर सकते हो ।
9.ऑनलाइन शॉपिंग से बचे
दोस्तो आज कल ऑनलाइन शॉपिंग का जमाना है सभी लोगो को ऑनलाइन खरीददारी करना पसंद है और होना भी चाहिए क्यूंकी यहाँ एक ऑर्डर मे समान आपके घर पर पहुँच जाता है लेकिन दोस्तो ऑनलाइन शॉपिंग मे कुछ चीजों की खरीददारी करने से हमे बचना चाहिए जेसे फूड आइटम्स,कपड़े और रोजाना उपयोग मे आने वाले छोटे बड़े समान आदि।
ये समान हमे बाज़ार से ही खरीदना चाहिए क्यूंकि ये प्रॉडक्ट आपको ऑनलाइन महंगे मिलते हैं या अच्छी क्वालिटी नही मिलती है । ऑनलाइन शॉपिंग तभी करें जब आपको अच्छा ऑफर और डिस्काउंट मिले ,साल में काफी समय ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर सेल चलती है और अच्छा डिस्काउंट मिलता है।
10.ऑफर और डिस्काउंट पर ख़रीदारी करें
ऑफर और डिस्काउंट आपको ऑनलाइन,ऑफलाइन दोनों जगह मिलता है अगर आपको राशन के आलावा कुछ समान खरीदना है तो जब आपको अच्छा डिस्काउंट मिले तभी समान खरीदे ।
बाजार में भी सेल्ल लगे रहते है जिनपर भारी डिस्काउंट मिलता है तब आप सामान खरीद सकते हो या आप ऑफ सीजन में कपडे ख़रीदे जैसे सर्दियाँ के कपडे गर्मियों के लास्ट में सीजन में ,तब आपको कपडे सस्ते पड़ सकते है।
11.पैसे बचाने के लिए दिखावे की दुनिया से बचे
दोस्तो आज कल रियल की दुनिया कम और दिखावे की दुनिया ज्यादा है कुछ लोग उतने होते नहीं है जितना शो ऑफ करते है। ये दिखावा ज़्यदातर कपड़ो के मामले में होता है अगर किसी पर कोई कपडा अच्छा लग रहा है तो हम भी उसी प्रकार के कपडे खरीदने का विचार करने लगते है जो की गलत है इसलिए दुसरो को देखकर कपडे ना ख़रीदे आप पर जो अच्छा लगता है वही पहने।
कुछ लोग दिखावे के लिए ब्रांडेड चीजों का इस्तेमाल करते है जैसे आई फ़ोन के लिए किडनी बेच देते है। खैर ये तो जोक था लेकिन भी बेबकूफो वाला काम है।
अगर आपको लगता है कि आपके अंदर भी यह आदत है तो आप इसे बदल दें, रियल्टी मे जिंदगी जिएं ना कि दिखावे की ,दिखावे के चक्कर मे कभी भी फालतू का खर्चा ना करें ।
12.किसी प्रकार का बेशन(नशा) की आदत को छोड़ दे
दोस्तो अगर आप किसी पर का नशा करते है या अपमे कोई बेशन है जेसे – मसाला तंबाकू खाना ,बीड़ी सिगरेटे पीना ,शराब का सेवन करना या कोई किसी प्रकार की लत जहां आपका पैसा जा रहा हो तो दोस्तो आपको ये आदते जल्दी से जल्दी छोड़ना चाहिए इसमे आपके स्वास्थ्य और धन दोनों की बरबादी है । जितना पैसा आप इन चीजों मे बर्बाद करते हो उतना आप उसको अपने बैंक अकाउंट मे जमा करे आपकी यह छोटी सी बचत एक दिन बड़ी रकम बन जाएगी ।
13.बच्चो को अच्छे स्कूल मे पढ़ाये ना की महंगे स्कूल मे
अगर आपके बच्चे है तो आप अपने बच्चो को किसी अच्छे स्कूल मे रखे जहां का स्टेटस अच्छा हो , जहां की पढ़ाई अच्छी हो जरूरी नही है की मेंहगे और प्राइवेट स्कूल्स मे ही पढ़ाई अच्छी होती है बहुत सारे सरकारी और अर्ध सरकारी स्कूल्स मे भी अच्छी पढ़ाई होती है । कुछ प्राइवेट स्कूल्स मे बच्चो की पढ़ाई के नाम पर सिर्फ पैसो की लूट होती है जहां आप जिंदगी भर बच्चो की मोटी मोटी फीस ही भरते रह जाते हो ।
14.अपने बच्चो को टूशन भेजने की बजाय घर पर ही पढ़ाएँ
आज कल टूशन का काफी ज्यदा चलन बढ़ गया है येसे मे आप अगर पढे लिखे हो तो आप अपने बच्चो को टूशन घर पर ही पढ़ा सकते हो जिससे आपके बच्चो की जो टूशन फीस जाती है वो बच जाएगी ।
15.सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाए
सरकार देश के नागरिको के लिए अलग -अलग योजनाए चलती रहती है जिनका आपको भरपूर लाभ उठाना चाहिए जैसे आपको अपना राशन कार्ड बनवाना चाहिए जिससे आपको राशन कम दाम में मिल सकती है ,हेल्थ कार्ड बनवाना चाहिए जिससे आपको अगर कोई मेडिकल समस्या होती है तो आपका इलाज निशुल्क हो सकता है और भी बहुत सारी योजनाये हैं जिनकी मदद से आप अपना काफी पैसा बचा सकते हो।
16. से की बचत के साथ पैसे को बढ़ाने के लिए पैसा इन्वेस्ट करें’
दोस्तो पैसे की बचत के साथ-साथ आपको इन्वेस्टमेंट भी करनी चाहिए ये आपके सुना ही होगा पैसा ही पैसे को बढ़ाता है इसके सबसे अच्छा तरीका है इन्वेस्टमेंट।
अगर अभी तक आपका बैंक मे अकाउंट नहीं है तो सबसे पहले आपको अपने नजदीक किसी बैंक मे अपना Saving Account खोले, आपके परिवार मे जितने भी सदस्य है सभी का बैंक मे अकाउंट होना चाहिए।
इसमें आप अपने बचत के पैसे रख सकते हो जिन्हें आप जरूरत के समय इस्तेमाल कर सकते हो, अपने बैंक के Saving Account में उतना ही पैसा जमा रखे जितना कि आपको लगता है कि आपके Emergency Time मे काम आ सकता है ,बाकी पैसा आपको इन्वेस्ट करना चाहिए है।
इन्वेस्टमेंट के बहुत सारे तरीके हैं जिस पर हमने एक पूरा आर्टिकल लिखा जिसे आप पढ़ सकते हो लिंक नीचे दिया है-पैसा इन्वेस्ट कहाँ करें जानिए सबसे बेस्ट तरीके
पैसे को इन्वेस्ट करने के उदाहरण –
एलआईसी – दोस्तों एलआईसी के बारे में तो अपने जरूर सुना होगा ,इसका स्लोगन तो आपको पता ही होगा “जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी” एलआईसी में आपको Life Insurance Cover के साथ-साथ रिटर्न की मिलता है इसमें आपको 5 से 10 % का रिटर्न मिल जाता है।
एलआईसी में अलग-अलग स्कीम आती रहती है जिसमें आप Invest कर सकते हो इसमें आपकी उम्र के हिसाब से अलग अलग Time Period होता है थोड़ी थोड़ी बचत से आप एक बड़ी रकम बना सकते हो।
गवर्नमेंट की योजनाओं में Invest करें
निष्कर्ष –
दोस्तों पैसा ज़िंदगी में जरुरी है अगर हम कुछ कमाई कर रहे है तो हमें कुछ बचत भी करनी जरुरी है। अगर हम आज पैसे को बचाते है तो पैसे कल हमें बचाएगा यही पैसे का नियम है। अगर हम थोड़ी थोड़ी पैसे की बचत करते रहे तो एक दिन वह एक बड़ी रकम बन जाती है और समय का पता भी चलता है इसलिए दोस्तों पैसे की बचत जरुरी है चाहे आप जितना भी कमाते हो। कुछ लोग सोचते है की अभी सेलरी कम है कहाँ से पैसे बचाऊं ,जब सेलरी बढ़ जाएगी तब सेविंग कर लूंगा लेकिन यह गलत सोच है आप जितना भी कमाते हो उसका कुछ प्रतिशत पैसा आपको बचाना चाहिए आप सेलरी के बढ़ने का इंतजार ना करे बल्कि अभी से थोड़ा थोड़ा पैसे बचाना शुरू करें।
तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना पैसे बचाने के तरीके ,पैसे बचाने के टिप्स ,पैसे को बचाने के उपाय और खर्च कम करने के तरीके। तो उम्मीद है आपको हमारा यह पैसे बचाने के टिप्स पसंद आये होंगे और यह आर्टिकल इंफॉर्मेटिव लगा होता ,अपने सुझाव नीचे कमेंट बॉक्स
Read Also: Phone Update करने के फायदे-नुकसान जानिए फ़ोन अपडेट करने से क्या होता है