Kesari Lal Yadav On Kajal Raghwani: खेसारी लाल यादव भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार माने जाते हैं. उनकी फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है, अगर कोई गाना रिलीज होता है तो ट्रेंडिंग लिस्ट में आने में देरी नहीं लगती है. इतना ही नहीं बल्कि फैंस खेसारी की पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानने के लिए बेताब रहते हैं.
खेसारी लाल यादव शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे भी हैं. लेकिन एक्टर का नाम अभी तक कई एक्ट्रेस के संग जुड़ चुका है. सबसे ज्यादा खेसारी और काजल राघवानी की लव लाइफ ने सुर्खियां बटोरी. अब जब ब्रेकअप की खबरें सामने आईं तो काजल को लेकर खेसारी ने कुछ ऐसा कहा जिसे सुन आप भी दंग रह जाएंगे.
काजल और खेसारी की हिट थी जोड़ी
मालूम हो खेसारी और काजल राघवानी की जोड़ी पर्दे पर काफी हिट थी. इनके फैंस इन्हें साथ देखना पसंद करते थे. लोग तो इन्हें रियल लाइफ में भी पति-पत्नी समझने लगे थे. हालांकि, खेसारी और काजल ने हमेशा ही अपने रिश्ते को सिर्फ दोस्ती का नाम दिया.
खेसारी ने शादी का किया था वादा
लेकिन, जब विवाद शुरू हुआ तो काजल ने खुलासा किया कि वो 5 साल तक खेसारी लाल यादव के संग रिलेशनशिप में थीं. एक्ट्रेस ने कहा कि खेसारी ने उनसे वादा किया था कि दो साल में वो अपनी पत्नी चंदा को तलाक दे देंगे और उनसे शादी कर लेंगे.
काजल को नहीं मिल रहा है काम
वहीं एक इंटरव्यू के दौरान खेसारी ने भी काजल संग रिलेशनशिप और ब्रेकअप पर खुलकर बात की. जब खेसारी से कहा गया कि काजल की शिकायत है कि बड़े सितारों ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया. अब तो वो अपने बराबर के कलाकारों के साथ भी काम नहीं कर पा रही हैं.
खेसारी ने कसा काजल पर तंज
इस पर खेसारी ने कहा था,’अगर आप प्रसाद बन जाएंगे तो भंडारा की तरह लोग खाएंगे ही. बड़े मंदिर में भी आप ही रहना चाहते हैं और छोटे मंदिर में भी. दिक्कत ये है कि आपने खेसारी के साथ काम किया. 4 महीने काम नहीं मिला तो परेशान हो गए, आपको हर महीने काम चाहिए.
काजल को कहा-वैल्यू बढ़ानी पड़ती है
ठेला पर आप ही बिकोगे तो मॉल में आपका दाम कैसे लगेगा. हमें अपनी वैल्यू बढ़ानी पड़ती है. वैल्यू बढ़ाने के लिए धैर्य रखना होता है. धैर्य राम की तरह होना चाहिए.’
पर्सनल कुछ नहीं है
खेसारी ने आगे कहा कि अगर आप डिफेंडर से उतर कर टैम्पो में बैठ जाएंगे तो फिर मैं कहूंगा आप टैम्पो में रहिए उसी के लायक हैं. हमारे पास पर्सनल कुछ नहीं है, पर्सनल सिर्फ बीवी और बच्चे हैं. बाकी सभी प्रोफेशनल ही हैं, उन्हें हम अपना बना लेते हैं.
ये भी पढ़े:–दोस्ती का ढोंग रचा इस हसीना ने छीना सुपरस्टार एक्ट्रेस का पति? मिला होम ब्रेकअर का टैक