Bhojpuri Vulgar Songs: भोजपुरी इंडस्ट्री हमेशा से ही चर्चा में रहती है. कभी गानों के लिरिक्स को लेकर तो कभी फिल्मों में परोसी अश्लीलता की वजह से ये ट्रोल हो जाती है. आज हम आपको भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार्स के उन गानों की लिस्ट बता रहे हैं जिनमें भर-भरकर अश्लीलता परोसी गई है. इनमें कलाकारों की घटिया ड्रेसिंग से लेकर गानों के वल्गर बोल तक शामिल हैं.
पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, दिनेश लाल यादव निरहुआ और अरविंद अकेला कल्लू जैसे कई भोजपुरी एक्टर्स ऐसे हैं जो एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग भी करते हैं. इन कलाकारों के कुछ गाने ऐसे हैं जिनके बोल सुनकर आप शर्म से पानी-पानी हो जाएंगे. वहीं इनके वीडियो भी काफी शर्मसार करने वाले हैं.
दीया बुताके
‘दीया बुताके’ पवन सिंह और आम्रपाली यादव की फिल्म ‘सत्या’ का गाना है. ये गाना 2017 में यूट्यूब पर आया तो खूब वायरल हुआ और इसे अब तक 150 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने के बोल और डांस स्टेप्स ऐसे हैं जो आपको अकेले ही सुनने और देखने चाहिए.
छलकाता हमरो जवनिया
2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘भोजपुरिया राजा’ के गाने ‘छलकाता हमरो जवनिया’ ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. 600 मिलियन से ज्यादा व्यूज वाले इस गाने में पवन सिंह और काजल राघवानी ने जमकर रोमांस किया था. वहीं इस गाने की लिरिक्स भी ऐसी हैं जिसे आप अकेले बंद कमरे में ही सुने तो अच्छा होगा.
लहंगा उठा देब रिमोट से
रवि किशन और नगमा की एक फिल्म आई थी जिसका नाम ‘पंडित जी बताई ना बियाह कब होई’ था. इस फिल्म का एक गाना था ‘लहंगा उठा देब रिमोट से’, जिसके नाम में ही अश्लीलता झलक रही है. वहीं गाने में कुछ सीन्स भी ऐसे हैं जो आप किसी और के सामने देखने पर शर्म से पानी पानी हो सकते हैं.
चोलिया के हूक राजा जी
अरविंद अकेला कल्लू का गाना ‘चोलीया के हूक राजा जी’ आज भी ट्रेंड करता है. इस गाने के लिरिक्स को आप बंद कमरे में हेडफोन लगाकर ही सुने तो अच्छा है. अगर गलती से भी किसी के सामने इसे सुन लिया तो आपके पास नजरें चुराने के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं होगा.