[ad_1]
पुलिस में नौकरी करने की इच्छा है तो ये खबर आपके बड़े ही काम की है. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में सब-इंस्पेक्टर (Prohibition) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत इच्छुक उम्मीदवार 27 फरवरी 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम डेट 27 मार्च 2025 निर्धारित की गई है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ये अभियान कुल 28 पदों पर भर्ती करेगा.
जरुरी शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (ग्रेजुएशन) पास होना जरूरी है.
उम्र सीमा
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 20 साल और अधिकतम आयु 37 वर्ष तय की गई है. जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी. बताते चलें कि आयु की गणना 01 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी.
चयन प्रक्रिया
- प्रारंभिक लिखित परीक्षा (प्रीलिम्स)- यह परीक्षा 200 अंकों की होगी, जिसमें 100 प्रश्न होंगे. परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी.
- मुख्य लिखित परीक्षा (मेंस)- इसमें दो पेपर होंगे, प्रत्येक 200 अंकों का होगा. पहले पेपर में हिंदी और दूसरे पेपर में अन्य विषयों से जुड़े प्रश्न होंगे.
- शारीरिक दक्षता परीक्षा (फिजिकल टेस्ट)- लिखित परीक्षाओं में सफल उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षा में भाग लेना होगा.
यह भी पढ़ें: मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव में क्या है अंतर, किसकी कितनी होती है पॉवर?
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को 700 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. जबकि बिहार के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष/महिला, राज्य के मूल निवासी सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों एवं थर्ड जेन्डर वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये का भुगतान करना होगा. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: AIIMS में कई पदों पर हो रही भर्ती, सैलरी 55,000 रुपये तक, वॉक इन इंटरव्यू से होगा सिलेक्शन
इन तारीखों का रखें खास ध्यान
- नोटिफिकेशन जारी होने की डेट: 24 फरवरी 2025
- ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 27 फरवरी 2025
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम डेट: 27 मार्च 2025
यह भी पढ़ें- पैरा मेडिकल में करियर बनाने के लिए ये हैं टॉप-10 कॉलेज, सीट से लेकर फीस तक जानें हर बात
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
[ad_2]
Source link