यदि आप नौकरी की तलाश में बैठे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद ही ज्यादा काम की होने वाली है. भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) की तरफ से जूनियर एग्जीक्यूटिव और सेक्रेटरी पदों पर भर्ती निकाली गई थी. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं और अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, उनके पास अब आवेदन करने का आखिरी मौका है.
इच्छुक उम्मीदवार 8 मार्च 2025 तक BPCL की आधिकारिक वेबसाइट bharatpetroleum.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार इस बार का विशेष ध्यान रखें कि यदि वह लास्ट डेट से पहले अप्लाई नहीं कर सके तो वह आवेदन नहीं कर पाएंगे.
कौन कर सकता है अप्लाई?
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार को पद के अनुसार 10वीं, 12वीं, बैचलर डिग्री और संबंधित फील्ड में डिग्री/ डिप्लोमा होनी चाहिए. इसके अलावा, उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखते हुए 29 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आयु सीमा में छूट और अन्य विस्तृत पात्रता जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखना चाहिए.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन शुल्क केवल अनरिजर्व्ड, ओबीसी (एनसीएल), और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों से लिया जाएगा, जो 1180 रुपये होगा. वहीं, एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Success Story: दो बार फेल हुईं, बीमारी से लड़ी लेकिन हिम्मत नहीं हारी, AIR 94 लाकर बनीं IFS ऑफिसर
ऐसे होगा चयन
BPCL में चयन प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को पहले योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को रिटेन टेस्ट/ कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, केस बेस्ड डिस्कशन, ग्रुप टास्क, और पर्सनल इंटरव्यू के विभिन्न चरणों से गुजरना होगा. सभी चरणों के आधार पर उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, और चयनित उम्मीदवारों को BPCL में तैनात किया जाएगा.
ऐसे करें अप्लाई
उम्मीदवार सबसे पहले BPCL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर “करियर” सेक्शन में “करंट जॉब ओपनिंग” में जाना होगा. फिर, भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद अन्य विवरण भरकर आवेदन फॉर्म को पूरा करें. आवेदन फॉर्म में हस्ताक्षर और फोटोग्राफ अपलोड करने के बाद, निर्धारित शुल्क (यदि लागू हो) जमा करें. इसके बाद फॉर्म को सबमिट करें और उसका एक प्रिंट आउट से रख लें.
यह भी पढ़ें: बैंक ऑफ इंडिया में ग्रेजुएट्स कैंडिडेट्स के लिए मौका, इस डेट तक कर सकते हैं आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI