BSNL के पास हमेशा से ही लंबी वैधता वाले कई प्लान उपलब्ध रहे हैं जिनमें 70 दिन, 150 दिन, 160 दिन, 180 दिन, 336 दिन और 365 दिन तक के रिचार्ज शामिल हैं.

अब कंपनी ने होली से पहले ग्राहकों के लिए 425 दिनों की वैधता वाला जबरदस्त प्लान पेश किया है जिससे यूजर्स को बार-बार रिचार्ज कराने की झंझट से छुटकारा मिल जाएगा.

BSNL अपने करोड़ों ग्राहकों को सिर्फ 2399 रुपये में यह शानदार प्लान ऑफर कर रही है. इस प्लान के तहत यूजर्स को लोकल और STD नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा, इस पैक में 100 फ्री SMS प्रति दिन भी शामिल हैं.

इस 425 दिनों की वैधता वाले प्लान में डेटा बेनिफिट्स भी शानदार हैं. यूजर्स को प्रति दिन 2GB डेटा मिलेगा यानी पूरे प्लान की अवधि में कुल 850GB डेटा उपलब्ध होगा.

यह प्लान उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा, जिन्हें ज्यादा डेटा की जरूरत होती है.

अगर आप इस जबरदस्त प्लान का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको 31 मार्च से पहले इसे रिचार्ज कराना होगा क्योंकि यह एक लिमिटेड टाइम ऑफर है.

BSNL के इस किफायती और लंबी वैधता वाले प्लान ने निजी टेलीकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर दे दी है.
Published at : 09 Mar 2025 03:41 PM (IST)
Tags :