अगर आप BSNL के ग्राहक हैं और लंबी वैलिडिटी वाला सस्ता डेटा प्लान तलाश रहे हैं तो आज हम आपको कंपनी के ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको 84 दिन की वैलिडिटी मिल जाती है.

BSNL अपने ग्राहकों के लिए विभिन्न कीमतों में कई रिचार्ज प्लान पेश करता है. इन्हीं में से एक 599 रुपये का प्लान है जो किफायती होने के साथ ही शानदार बेनिफिट्स भी प्रदान करता है.

यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा जैसी सुविधाओं के साथ आता है, जो इसे अन्य टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले एक बेहतर विकल्प बनाता है.

इस प्लान की वैधता पूरे 84 दिनों तक रहती है जिससे बार-बार रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ती. यूजर्स देशभर में किसी भी नेटवर्क पर बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं.

इसके साथ ही इस प्लान के तहत हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है. इतना ही नहीं इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 3GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है.

हालांकि निर्धारित डेटा समाप्त होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40kbps रह जाती है. लेकिन इससे भी आप छोटे-मोटे काम आसानी से कर सकते हैं.

अगर आप इस प्लान को लेना चाहते हैं तो BSNL की आधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल ऐप, ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म या नजदीकी रिटेलर से रिचार्ज करा सकते हैं.
Published at : 24 Mar 2025 06:34 PM (IST)
Tags :